India vs England 2nd Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में कुछ ही घंटे बाकी हैं. दोनों टीमों ने इसके लिए कमर कस ली है. इंग्लैंड ने प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है लेकिन चर्चे भारत की टीम के हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में पहले टेस्ट में हार के बाद बड़े बदलाव होने की संभावना है. इसका अंदाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट के बयान से लगाया जा सकता है. आईए जानते हैं कि टीम में क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं.
बदल जाएगा मिडिल ऑर्डर
बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में बदलाव की संभावना काफी कम है. लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर बदल जाएगा. पिछले टेस्ट में भारतीय टीम बॉलिंग में गहराई के साथ उतरी थी, लेकिन इस बार बल्लेबाजी नीचे तक नजर आ सकती है. 2 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है. साथ ही दो स्पिनर के साथ भारतीय टीम बर्मिंघम में उतर सकती है. बल्लेबाजी में गहराई के चलते जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना है. इन मुद्दों पर रेयान टेन डोशेट ने खुलकर बात की.
बुमराह पर संशय
स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5 में से तीन टेस्ट ही खेलने मैदान में उतरेंगे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी मौजूदगी पर संशय लगातार बना हुआ है. असिस्टेंट कोच ने बताया कि बुमराह को लेकर फैसला आखिरी समय पर लिया जाएगा. यदि उनकी जरूरत महसूस होगी तब उन्हें बर्मिंघम में खिलाया जाएगा. यदि बुमराह नहीं खेलते हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी को हैंडल करते दिख सकते हैं. कोच ने अंदाजा लगाया कि यदि बुमराह बर्मिंघम में उतरते हैं तो लॉर्ड्स में भी उनकी जरूरत पड़ सकती है.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी को मिली खराब कैचिंग की सजा? 2 विकेट लेने वाला प्लेयर भी होगा ड्रॉप, कोच के बयान से खलबली
भारत की संभावित प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, प्रसिद्ध कृष्णा/जसप्रीत बुमराग, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रेडन कॉर्स, जोश टंग, शोएब बशीर.