Uttar Pradesh

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिन करें ये काम! बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, अयोध्या के ज्योतिष से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम और विधि विधान पूर्वक मनाया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रहा है. नवरात्रि का पर्व मां जगत जननी जगदंबा को समर्पित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. नवरात्रि के समय मां जगत जननी जगदंबा की कृपा पाने के लिए जातक कई तरह के उपाय भी करते हैं लेकिन कुछ कार्य करने से नवरात्र के दौरान मां जगत जननी जगदंबा जल्द प्रसन्न होती हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्र के दौरान मां जगत जननी जगदंबा की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. पूजा आराधना करने के साथ-साथ माता रानी को प्रसन्न करने के लिए भक्ति अनेक प्रकार के उपाय भी करते हैं. लेकिन नवरात्रि के 9 दिनों में में कुछ खास नियमों का पालन करने से माता जगत जननी जगदंबा प्रसन्न होती है.

साफ-सफाई पर देना चाहिए विशेष ध्याननवरात्रि की अवधि में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. माता दुर्गा के आगमन से पहले अच्छे ढंग से साफ सफाई करनी चाहिए. साथ ही प्रवेश द्वार पर कुमकुम और हल्दी से मां दुर्गा के पद्य चिन्ह बनाना चाहिए.

ऐसे बनेगी मां जगत जननी की विशेष कृपानवरात्रि की अवधि मां जगत जननी जगदंबा को समर्पित होता है. इसलिए ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान करने के बाद मां दुर्गा की सुबह और शाम की आरती करनी चाहिए. मां दुर्गा को उनकी प्रिय वस्तुएं भोग लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो माता रानी की कृपा आप पर बनी रहेगी.

नवरात्रि में कन्या पूजन का महत्वनवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाने के लिए उसमें नियमित रूप से घी और तेल डालना चाहिए. इसके अलावा नवरात्रि में कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है. अष्टमी अथवा नवमी तिथि के दिन नौ कन्या को भोजन करना चाहिए. कहा जाता है कि नवरात्र में नौ कन्या माता जगत जननी के समान होती हैं.

मांस-मदिरा से करें परहेजनवरात्रि के दौरान आपको स्वच्छ रहना चाहिए. मन में भक्ति भावना को जागृत करना चाहिए. स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. बुरे विचार को मन से हटना चाहिए तथा मांस-मदिरा के सेवन से बचना चाहिए. नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 21:12 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top