शारदा नदी का कहर जारी, सड़कें डूबीं, तराई में तबाही से लोग पलायन को मजबूर

admin

रामगढ़ जिले के यह हैं टॉप 5 प्ले स्कूल, जहां खेल-खेल में होती है पढ़ाई

Last Updated:August 07, 2025, 23:15 IST Ground Report: लखीमपुर खीरी जिले से करीब 45 किलोमीटर दूर बिजुआ ब्लॉक के गांव बझेड़ा को बाढ़ के पानी ने घेर लिया है. जिससे गांव वाले दहशत में हैं. खेती की जमीन समा चुकी है. घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है.पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के बीच तराई क्षेत्र में शारदा की तबाही का मंजर लगातार जारी है. तराई क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है. लखीमपुर खीरी जिले से करीब 45 किलोमीटर दूर बिजुआ ब्लॉक के गांव बझेड़ा को बाढ़ के पानी ने घेर लिया है. जिससे गांव वाले दहशत में हैं. खेती की जमीन समा चुकी है. घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है.

नदी के तेज बहाव के चलते गांव एकदम कटान के मुहाने पर है. गांव के आसपास करीब चार से पांच किलोमीटर से अधिक की जमीन कटकर फसल बर्बाद हो चुकी है. गांव के मुख्य मार्ग को छोड़कर बाकी अन्य रास्तों पर लोग नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. दो साल पहले प्रशासन ने गांव को बाढ़ और कटान से बचाने के लिए 6 करोड़ रुपये की लागत से 700 मीटर की परियोजना बनाई गई थी. लेकिन शारदा की उफनती लहरों ने इस परियोजना के 60 मीटर हिस्से को डैमेज कर दिया है.

तराई में शारदा की तबाही का मंजर जारीवहीं दूसरी और करसौर गांव में करीब 9 मकान नदी में समा चुके हैं लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. सड़के पूरी तरीके से जलमग्न हो गई हैं. बनबसा बैराज से छोड़ा गया. पानी में तराई क्षेत्र में तबाही मचा दी है. करसौर गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कटान जारी है. जिस कारण लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्राथमिक विद्यालय भी पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है. सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है. सड़कों पर इस समय 2 फीट पानी भरा हुआ. वहीं प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.

Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :August 07, 2025, 23:15 ISThomeuttar-pradeshशारदा नदी का कहर जारी, तराई में तबाही से लोग पलायन को मजबूर

Source link