Sports

Shane Watson selected best 5 t20 bowlers gives place to only this Indian fast bowler| इस दिग्गज ने चुने दुनिया के बेस्ट 5 गेंदबाज, केवल इस भारतीय को दी लिस्ट में जगह



नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट को वैसे तो हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. लेकिन कई बार गेंदबाज भी इस फॉर्मेट में मैच को बदलने में पूरा जोर लगा देते हैं. हर टीम के पास अच्छे गेंदबाज होते हैं जो टी20 में अपने दम पर मैच को पलट देते हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन टी20 गेंदबाजों का चयन किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक भारतीय को जगह दी है. 
इन गेंदबाजों को माना बेस्ट
वॉटसन ने अपने 5 बेस्ट टी20 गेंदबाजों का चयन किया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह दी है. मलिंगा टी-20 क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं और उनकी यॉर्कर से बड़ा-बड़ा बल्लेबाज परेशान रहता था. वॉटसन ने लिस्ट में नंबर 2 पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को रखा है. वॉटसन का मानना है कि अफरीदी हर हालात में गेंदबाजी कर सकते हैं. 
इस भारतीय को दी जगह 
इस लिस्ट में वॉटसन ने सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज को जगह दी है. बिना किसी सरप्राइज के वो गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी की ताकत हैं और उनकी वजह से टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट ही नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट में खूब कामयाबी मिली है. बुमराह की घातक यॉर्कर्स के सामने बड़े बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आते हैं. 
वेस्टइंडीज के दो गेंदबाजों को जगह
इस लिस्ट में वॉटसन ने वेस्टइंडीज के दो गेंदबाजों को भी जगह दी है. चौथे नंबर पर उन्होंने ड्वेन ब्रावो को जगह दी है. जबकि सुनील नारायण इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे हैं. ब्रावो दुनियाभर में अपनी गेंदबाजी के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. डेथ ओवर्स में उनकी स्लोवर गेंद खेल पाना हर किसी की बस की बात नहीं होती. वहीं नारायण की स्पिन गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. 
ये हैं वॉटसन के 5 टॉप गेंदबाज
लसिथ मलिंगा, शाहिद अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन  
  
 
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top