Sports

Shane Warne injured in a brutal road accident his son is also injured | इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ घातक रोड एक्सीडेंट, बेटा भी था साथ में मौजूद



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाजों में से शेन वॉर्न एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल कुछ ही देर पहले वॉर्न का बाइक राइडिंग करते समय रोड एक्सीडेंट हो गया और बुरी तरह घायल हो गए. इस हादसे के बाद उन्हें किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है. 
वॉर्न के साथ हुआ हादसा 
सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड की रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न आज सुबह बाइक राइड पर निकले थे, जिसके बाद उनका एक्सीडेंट हुआ है और वो अब घायल हो गए हैं. खबर है कि बाइक से गिरने के बाद वॉर्न करीब 15 मीटर तक घसीटते गए. एक और बुरी खबर ये है कि वॉर्न के साथ इस हादसे के वक्त उनका बेटा भी मौजूद था और वो भी अब घायल होने के बाद अस्पताल में है. 

बेहद दर्द में है वॉर्न 
एक्‍सीडेंट के बाद वॉर्न ने कहा कि उन्हें काफी सारी चोटें लगी हैं और उन्हें दर्द भी हो रहा है. वॉर्न का कहना है कि उन्हें इस बात का काफी डर लग रहा है कि उनका कहीं पैर या हिप ना टूट गया हो. इसलिए ही वो निजी अस्पताल में भर्ती भी हो गए हैं. हालांकि वॉर्न और उनका बेटा इस वक्त सुरक्षित हैं और किसी भी बड़े खतरे से बाहर हैं. वॉर्न आगामी एशेज सीरीज में बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे. 
शानदार है क्रिकेट रिकॉर्ड
शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वो दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न ने 145 मैचों की 273 पारियों में 25.4 की औसत से 708 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 37 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. जिन्होंने कुल 800 विकेट हासिल किए हैं.   
    



Source link

You Missed

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
Top StoriesSep 18, 2025

कश्मीर में मध्यमार्गी आवाज़ वाले वरिष्ठ हुर्रियत नेता प्रोफेसर अब्दुल ग़नी भट 90 वर्ष की आयु में चले गए

श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता और हुर्रियत सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बुधवार शाम को…

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Scroll to Top