Sports

shane warne always said that sachin tendulkar was not the greatest batsman joe root virat kohli are best | 100 शतक वाले सचिन तेंदुलकर को शेन वॉर्न ने कभी नहीं माना महान, इस प्लेयर को बताया सबसे बेस्ट



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) का हाल ही में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. वॉर्न के अपने क्रिकेट करियर के दौरान टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध रहे. लेकिन क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को शेन वॉर्न ने कभी सबसे महान बल्लेबाज नहीं माना. बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बीच रिश्ते ज्यादा मधुर नहीं रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी. इसी के चलते वॉर्न सचिन को सबसे महान बल्लेबाज नहीं मानते थे और उनके हिसाब से एक दूसरा खिलाड़ी ज्यादा तगड़ा था. 
तेंदुलकर को महान नहीं मानते थे शेन वॉर्न
बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक ठोके हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं. सचिन ने टेस्ट में 51 शतक और 15,921 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन ये कीर्तिमान शेन वॉर्न की नजरों में मायने नहीं रखते. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट के जिन 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की जिक्र किया है, उनमें सचिन तेंदुलकर को जगह तक नहीं दी है. शेन वॉर्न ने मौजूदा दौर के टॉप-5 टेस्ट क्रिकेटरों की लिस्ट बनाई है. शेन वॉर्न ने रोहित शर्मा को इसमें जगह नहीं दी है. जबकि वे भारतीय टीम के कप्तान हैं और टेस्ट रैंकिंग में 5वें पायदान पर हैं. शेन वॉर्न ने हालांकि विराट कोहली को दुनिया के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों में चुना है.
इस खिलाड़ी को बताया था सबसे बेस्ट
शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दुनिया का बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज बताया है. शेन वॉर्न का एक वीडियो फॉक्स क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वॉर्न ने टेस्ट फॉर्मेट में 7000 टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले स्टीव स्मिथ को टॉप पर रखा है. शेन वॉर्न ने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कई विषम परिस्थितियों में रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे स्टीव स्मिथ (शीर्ष पर) लगते हैं. मेरा मानना है कि सभी तरह की परिस्थितियों में, सभी गेंदबाजों के खिलाफ वह शानदार रहे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) हैं. 
शेन वॉर्न के 5 बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज
1-स्टीव स्मिथ
2-जो रूट
3- केन विलियमसन
4- विराट कोहली
5- मार्नश लाबुशेन
तेंदुलकर दुनिया के महान बल्लेबाज
बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा. उनसे पहले कई बल्लेबाज 200 रन के आंकड़े के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाए.
सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में 219 रन की पारी खेली, जबकि 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए. वहीं, 2014 में फिर से रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे, जबकि उसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 237 रनों की पारी खेली.  2017 में फिर से रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और 208 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद साल 2018 में आखिरी दोहरा शतक पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने बनाया और 210 रन की पारी खेली.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top