उत्तर प्रदेश के शामली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार को हुई थी, जब सलमान ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. सलमान के शव के साथ उनकी बेटी महक का शव भी मिल गया है, लेकिन उनके तीन अन्य बच्चों की तलाश जारी है.
इस घटना के पीछे की वजह पत्नी खुशनुमा के साथ उसके प्रेमी साबिर के अवैध संबंध थे. सलमान और खुशनुमा की शादी को 15 साल हो चुके थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से खुशनुमा का मुजफ्फरनगर के जौला गांव निवासी साबिर के साथ कथित अवैध संबंध था. यह संबंध सलमान के लिए बहुत दर्दनाक था, जिसके कारण दंपती के बीच अक्सर विवाद होता था.
शुक्रवार को एक और झगड़े के बाद खुशनुमा साबिर के साथ चली गई, जिससे सलमान पूरी तरह टूट गया. सलमान ने अपने चार बच्चों के साथ एक मार्मिक वीडियो बनाया और अपनी बहन गुलिस्ता को भेजा. वीडियो में सलमान ने अपनी और बच्चों की मौत के लिए खुशनुमा और साबिर को जिम्मेदार ठहराया, यह कहते हुए कि “उन दोनों ने हमारी जिंदगी नर्क बना दी.” वीडियो में सलमान बच्चों को गोद में लिए रोते हुए दिखाई दे रहा था.
पुलिस ने गोताखोरों की टीम के साथ यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि, अब तक सलमान और 12 वर्षीय बेटी महक का शव मिला है, लेकिन आठ माह की नायशा, पांच वर्षीय शिफा और तीन वर्षीय बेटे आयान का कोई सुराग नहीं लगा है.
आत्महत्या से पहले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सलमान ने स्पष्ट रूप से बताया कि वह अपनी पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर से मानसिक रूप से परेशान था. सलमान ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से टूट गया और यह कदम उठाने पर मजबूर हुआ.
इस घटना के संबंध में सलमान के पिता शफीक की तहरीर पर थाना कैराना में मुकदमा संख्या 622/2025, धारा 108/61(2)(a) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत कैराना पुलिस ने इस मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. कैराना पुलिस ने आरोपी पत्नी खुशनुमा पत्नी और प्रेमी साबिर पुत्र मंगता को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है.

