Uttar Pradesh

Shamed once again in ghaziabad 4 year old innocent adopted father did not make her a victim



अमित रानागाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में बीती 12 तारीख को 4 साल की बच्ची का शव पंचशील के पास पड़े खाली जंगल में मिला था. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान थे. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने आज इसका खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब खुलासा हुआ तो सभी का दिल दहल गया.

गाजियाबाद ट्रांस हिंडन एरिया के डीसीपी विवेक कुमार ने बताया कि बच्ची के मुंह बोले पिता ने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. डीसीपी विवेक कुमार ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी अजय भाटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करते आ रहा था, लेकिन इस बार बच्ची के चिल्लाने पर और उसका विरोध करने पर अजय भाटी ने बच्ची का मुंह दबाकर उसे मौत की गहरी नींद में सुला दिया.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्ममामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी अजय भाटी ने शुरुआत में बच्ची के शव को घर में ही छिपा दिया और बाद में अपने दोस्त नीरज यादव के साथ मिलकर शव को पंचशील के पास जंगल में फेंक दिया. वहीं वारदात को लेकर किसी को शक ना हो इसके लिए आरोपी ने पहले ही पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बच्ची लापता है.

बाद में पुलिस ने जब इस पूरे मामले की छानबीन की और दो फॉरेंसिक टीम क्राइम ब्रांच टीम ने घर के अंदर से साक्ष्य इकट्ठा किए और उन साक्ष्यों के आधार पर जब वो मुंह बोले आरोपी पिता अजय भाटी से पूछताछ की तो कई ऐसे सवाल थे जिनका जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस का शक गहराता गया और बाद में आरोपी अजय भाटी ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

मासूम के अनाथ होने का उठाया फायदाआपको बता दें पुलिस के मुताबिक जनवरी में ही 4 साल की बच्ची को अजय भाटी ने गोद लिया था. बच्ची के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और बच्ची की मां दिमागी रूप से विक्षिप्त होने के चलते कहीं चली गई थी. जिसके बाद से बच्ची मुंह बोले पिता अजय भाटी के पास रह रही थी और उसी मुंह बोले पिता ने मासूम बच्ची को कई बार अपनी हवस का शिकार बना डाला और बाद में मौत की गहरी नींद सुला दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Girl raped, Up crime news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 19:09 IST



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top