Health

shalabhasana or salabhasana benefits know how to do locust pose in hindi samp | Shalabhasana Benefits: टिड्डी से प्रेरित है ये योगासन, अभ्यास से मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ



Locust Pose: योग में कई आसन ऐसे हैं, जो विभिन्न जानवरों की आकृतियों के जैसे दिखते हैं. इन्हीं आकृतियों के आधार पर इनके नाम भी दिए गए हैं. भुजंगासन, मकरासन, मत्स्यासन जैसे कुछ योगासन इसके सटीक उदाहरण हैं. लेकिन इस आर्टिकल में आपको ऐसे योगासन के बारे में पता लगेगा, जो कि टिड्डियों की आकृति जैसा दिखता है. इसीलिए इस योगासन का नाम शलभासन (Shalabhasana or Salabhasana) रखा गया है. आइए शलभासन करने की सही विधि और फायदे जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga for hair : रोज 5 मिनट ये योग करने से कभी नहीं होंगे गंजे, लंबे और मजबूत बनेंगे बाल

शलभासन करने के लिए सबसे पहले जमीन पर योगा मैट या दरी बिछा लें.
अब पेट के बल इस पर लेट जाएं और अपने शरीर को सीधा और ढीला छोड़ दें.
अब सांस अंदर लेते हुए दोनों पैरों को जितना हो सके ऊपर की तरफ उठाएं और इसी के साथ छाती को भी ऊपर उठाएं.
शलभासन करते हुए अपने दोनों हाथों को बांधकर कूल्हों के ऊपर बिल्कुल समानांतर रखने की कोशिश करें.
जितना हो सके उतनी देर इसी पोजीशन में रहें और फिर धीरे से सामान्य स्थिति में आ जाएं.
थोड़ा आराम करके फिर से इस प्रक्रिया को दोहराएं.
नोट- शुरुआत में आप एक-एक पैर करके भी उठा सकते हैं. लेकिन दोनों पैरों को उठाने की कोशिश करते रहें. बता दें कि शलभासन करने के कई तरीके हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga to increase stamina: अगर स्टैमिना कम है तो कर लो ये योगासन, ना होगी थकान ना फूलेगी सांस
Locust Pose Benefits: शलभासन करने के फायदे (Shalabhasana Benefits)
शलभासन करने से निम्नलिखित फायदे (salabhasana benefits) प्राप्त होते हैं. जैसे-
शलभासन के फायदों में कमर का लचीलापन बढ़ना शामिल हैं.
वहीं, इससे कमर व पीठ की मसल्स मजबूत होती हैं.
शलभासन पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाकर पाचन क्रिया भी सुधारता है.
यह योगासन हाथों और कंधों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है.
पेट की चर्बी घटाने में मदद मिलती है.
गर्दन को आराम मिलता है.
नोट- अगर आप पहली बार योगा कर रहे हैं, तो किसी मार्गदर्शक की देखरेख में ही करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Rajnath Singh to inaugurate conference on future of defence land management, cantonment administration
Top StoriesSep 18, 2025

राज्यसभा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भविष्य के रक्षा भूमि प्रबंधन और कैंटनमेंट प्रशासन पर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रक्षा संपत्ति निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘मंथन…

Uttarakhand records unprecedented rainfall in September; Dehradun sees 1136% spike in 24 hours
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तराखंड में सितंबर में अनोखी बारिश दर्ज की गई; देहरादून में 24 घंटों में 1136% की वृद्धि देखी गई।

उत्तराखंड में बारिश का अनोखा मौसम, जिसने जीवन और संरचनाओं को प्रभावित किया है। इंद्रियों के अधिकारी ने…

Cruz rips UN over Israel ‘genocide’ charge, warns of tough consequences
WorldnewsSep 18, 2025

क्रूज़ ने इजरायल ‘जनसंहार’ के आरोप पर संयुक्त राष्ट्र पर हमला किया, कठिन परिणामों की चेतावनी दी

टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज़ ने इज़राइल पर जेनोसाइड का आरोप लगाने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक…

Why ‘The Summer I Turned Pretty’ Is Not Getting a Season 4 – Hollywood Life
HollywoodSep 18, 2025

क्यों ‘मैं कितना खूबसूरत हो गया था’ एक सीज़न 4 नहीं प्राप्त कर रहा है – हॉलीवुड लाइफ

पिक्स: अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ प्रियटी की ग्रीष्म ऋतु श्रृंखला सितंबर 2025 में अपने तीसरे सीज़न के अंतिम एपिसोड…

Scroll to Top