Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार शाकिब अल हसन फिर से विवादों से घिर गए हैं क्योंकि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड ने सट्टेबाजी कंपनी के समर्थन में की गई उनकी हाल की सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने का फैसला किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2019 में भारतीय सट्टेबाज की भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने पर शाकिब पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था.
इस क्रिकेटर की होगी जांच
बांग्लादेश के वर्तमान नियमों के अनुसार सट्टे से जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधि को बढ़ावा देना या उसका समर्थन करना निषेध है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस ऑलराउंडर की हाल में सोशल मीडिया डाली गई उस पोस्ट की जांच करेगा, जिसमें उन्होंने ‘‘बेटविनर न्यूज’’ नामक कंपनी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी.’
जारी किया गया नोटिस
बीसीबी (BCB) अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि शाकिब को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. शाकिब ने लगभग 400 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 12,000 से अधिक रन और लगभग 650 विकेट लिए हैं. बीसीबी चीफ ने आगे बोलते हुए कहा, ‘दो बातें हैं. पहला अनुमति लेने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि हम इस तरह की अनुमति नहीं देंगे. सट्टेबाजी से जुड़ी किसी भी चीज में हम अनुमति नहीं देंगे. इसका मतलब है कि उन्होंने हमसे अनुमति देने के लिए नहीं कहा था. दूसरी बात हम यह जानना चाहते हैं कि क्या उन्होंने करार पर हस्ताक्षर किए हैं या नहीं.’
बैठक में होगा फैसला
बीसीबी की गुरुवार को बैठक हुई जिसमें शाकिब कि सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने का फैसला किया गया. नजमुल ने कहा, ‘बैठक में यह मुद्दा उठाया गया और हमने कहा कि यह कैसे हो सकता है क्योंकि यह असंभव है. अगर ऐसा हुआ है तो उनसे तुरंत पूछना होगा. उन्हें नोटिस जारी करो और पूछो कि यह सब कैसे हुआ क्योंकि बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देता. यह सट्टेबाजी से जुड़ा है और हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.’
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…