Sports

Shakib Al Hasan returns home amid odi world cup 2023 india Bangladesh Big Blow Know reason here



ODI World Cup, Shakib Al Hasan : भारत की मेजबानी में फिलहाल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World cup 2023) खेला जा रहा है. फिलहाल लीग राउंड जारी है. इस राउंड से 4 टीमें सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी. भारत ने अभी तक अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई. इस टूर्नामेंट के बीच एक स्टार प्लेयर ने घर लौटने का फैसला किया है. 
टूर्नामेंट के बीच में लौटे घरआईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप के बीच बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया है. शाकिब का बीच टूर्नामेंट में ढाका लौटने का फैसला हर किसी को हैरान कर रहा है. दरअसल, इसकी वजह भी कुछ ऐसी ही है. वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेशी टीम ने 5 में से केवल एक मैच जीता है. टीम को ये जीत भी अफगानिस्‍तान के खिलाफ मिली है.
ये है वजह
फॉर्म में वापसी की कोशिशों के लिए शाकिब ने ढाका लौटने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाकिब फॉर्म में वापसी के लिए अपने मेंटॉर नजमुल अबेदीन फहीम (Nazmul Abedeen Faheem) की देखरेख में ट्रेनिंग करेंगे. बांग्लादेश का अगला मैच 28 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होना है. इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ी कोलकाता रवाना हो चुके हैं.
मेंटॉर ने की पुष्टि
शाकिब के मेंटॉर फहीम ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. क्रिकइन्फो ने फहीम के हवाले से बताया कि शाकिब ढाका पहुंच गए हैं. फिलहाल बांग्लादेश का ये अनुभवी खिलाड़ी फहीम के निर्देशन में ट्रेनिंग करेगा. उन्होंने कहा कि शाकिब इसके बाद भारत लौट जाएंगे. शाकिब ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 4 मैचों में 14 के औसत से केवल 56 रन ही बनाए हैं. गेंदबाजी में भी शाकिब ने 6 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ मैच में शाकिब चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.



Source link

You Missed

Mamata Banerjee refutes TMC mouthpiece report, says she did not personally receive SIR forms
Top StoriesNov 6, 2025

ममता बनर्जी ने टीएमसी के मुखपत्र की खबर को खारिज किया, कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एसआईआर फॉर्म नहीं प्राप्त किए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के…

Gujarat HC grants rape convict Asaram six months bail, cites 'deteriorating health'
Top StoriesNov 6, 2025

गुजरात हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी आसाराम को छह महीने की जमानत दी, ‘स्वास्थ्य खराब होने’ का हवाला देते हुए

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को 2013 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए आत्म-प्रमुख गुरु आसाराम…

Scroll to Top