Sports

Shakib Al Hasan return in IPL After 2 years gap KKR team buy him in IPL 2023 Auction bangladesh all rounder | IPL में 2 साल बाद वापसी करेगा ये स्टार प्लेयर, KKR ने Auction में लिया ये तगड़ा फैसला



IPL 2023 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन इसके बाद टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई. आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. लेकिन अब ट्रॉफी जीतने के लिए आईपीएल 2023 ऑक्शन में KKR टीम ने तगड़ा दांव चला है. उन्होंने टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी करवाई है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
KKR ने चला ये दांव 
आईपीएल 2023 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को खरीद लिया. शाकिब पहले भी KKR टीम के लिए खेल चुके हैं. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. जब आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में शाकिब को किसी ने भी नहीं खरीदा था. इस बार उनका बे प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये था, इतनी ही कीमत पर KKR ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. 
KKR को जिताए कई मैच 
शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर शाकिब कहर बरपाने के लिए फेमस हैं और वह जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं. 
उन्होंने आईपीएल के 71 मैचों में अपने बल्ले से 793 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, गेंद से उन्होंने 63 विकेट चटकाए हैं. वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी माने जाते हैं. शाकिब के केकेआर टीम से जुड़ते ही उनकी बैटिंग और बॉलिंग मजबूत होगी. 
लिटन दास की भी खुली किस्मत 
बांग्लादेश के लिटन दास को भी केकेआर टीम ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है. लिटन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top