Shakib Al Hasan Record: वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका को 3 विकेट से हार मिली और टूर्नामेंट से बाहर हो गया. बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. इस मैच में एक जबरदस्त विवाद खड़ा हुआ जिसपर बहस छिड़ गई है. विवाद था एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट का. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की अपील के बाद एंजेलो मैथ्यूज को तय समय में बल्लेबाजी के लिए तैयार ने पाए जाने के चलते टाइम आउट दिया गया. इस विवाद के बीच शाकिब अल हसन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया.
इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने मैथ्यूजदरअसल, श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान सदीरा समाराविक्रमा आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पहुंचे. जैसे ही वह हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया, लेकिन इसमें समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने तय समय में बल्लेबाजी के लिए तैयार न पाए जाने को लेकर उन्हें आउट करार दे दिया. हालांकि, मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब दोनों से बात की लेकिन फैसला आउट ही था. वह इस तरह से आउट दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
शाकिब ने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
इस विवाद के बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इस पारी में 12 चौके शामिल थे जैसे ही शाकिब ने अर्धशतक पूरा किया उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली(10) को पीछे छोड़ दिया. इस मामले में शाकिब के नाम अब 11 अर्धशतक हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर(15) ही हैं.
रोहित को भी छोड़ा पीछे
शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा(12) को पछाड़ा है. इसके अलावा उन्होंने हमवतन कुमार संगाकारा(12) को भी पीछे छोड़ दिया है. शाकिब वनडे वर्ल्ड कप में 13 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं.
Nani’s Wife Anjana Yelavarthy and Keerthy Suresh Burn Up the Dance Floor at Anniversary Bash
Actor Nani’s wife, Anjana Yelavarthy, attended the anniversary party of Keerthy Suresh and Antony Thattil. Anjana was seen…

