Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक टीम को नया कप्तान मिल गया है. ये खिलाड़ी अब तीनों फॉर्मेट में अपने देश की टीम का कप्तान बन गया है. बता दें कि ये खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में पहले भी ये जिम्मेदारी निभा चुका है. इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया से सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में की जाती है.
एशिया कप 2023 से पहले नए कप्तान का ऐलानबांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम को नए कप्तान का का ऐलान करना पड़ा है. स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को एक बार फिर वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. शाकिब इससे पहले टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान है, वह अब वनडे में भी टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप सहित 50 ओवर के क्रिकेट में बांग्लादेश का नेतृत्व किया है.
शाकिब के पास कप्तानी का अनुभव
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण समय पर कमान संभाली है, एशिया कप के बाद सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगी, इससे बाद वह 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करेंगे. शाकिब ने 2009 और 2011 के बीच 49 वनडे मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया था, जब वह पहली बार कप्तान बने थे और उनमें से 22 में जीत हासिल की थी. शाकिब ने बाद में 2015 और 2017 में तीन और वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की. शाकिब ने अब तक 19 टेस्ट और 39 T20I में बांग्लादेश का नेतृत्व किया है.
तमीम इकबाल की जगह मिला मौका
तमीम इकबाल ने कुछ दिन पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. तब बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात के बाद उन्होंने कुछ ही घंटों में संन्यास तोड़ने का फैसला किया था. लेकिन हाल ही में चोटिल होने के बाद तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने वनडे कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
Congress gambit to go solo reshapes Opposition contest in Mumbai
MUMBAI: The Congress’ decision to contest the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections independently has fragmented the Opposition space…

