Uttar Pradesh

शाहरुख के जबरा फैन…Jawan देखने पहुंचे युवाओं ने थिएटर के बाहर बजाए ढोल-नगाड़े, जमकर किया डांस



अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में युवाओं के डांस की वीडियो सामने आई है. ढोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे ये युवा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बड़े फैन्स हैं. ये सभी लोग जवान मूवी देखने आए थे, लेकिन इससे पहले सभी ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस किया.हाल ही में रिलीज हुई किंग खान की जवान फिल्म को लेकर युवाओं में काफी क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉलों के बाहर युवाओं की लाइन लगी हुई है. हापुड़ के एनवाई सिनेमा हॉल में जवान फिल्म को देखने के लिए युवा अलग अंदाज में पहुंचे. यहां युवाओं ने फिल्म देखने से पहले जमकर डांस किया.‘जवान’ मूवी के शो के लिए करा दिया पूरा सिनेमा हॉल बुकइतना ही नहीं फिल्म में दर्शाए गये शाहरूख के अलग-अलग लुक में भी युवा नजर आए. युवाओं ने बताया कि वह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन्स हैं. शाहरुख खान की हर मूवी को वह देखते हुए हैं. जवान फिल्म को देखने के लिए भी उन्होंने पूरा सिनेमा हॉल बुक कराया है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में भी एक बार फिर पूरे सिनेमा हॉल को बुक कराकर वह फिर मूवी देखने के लिए आएंगे..FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 16:42 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top