शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस को ऑपरेशन क्लीन के तहत बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने चार बड़ी शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पिछले 3 महीनों में इन चार बड़ी शस्त्र फैक्ट्रियों से ना केवल भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ कारतूस बरामद किये हैं, बल्कि इस मामले में 371 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके साथ ही गोकसी में शामिल तस्करों के पास से करीब 226 चापर भी बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई और उसके खरीदारों को लेकर पुलिस को सटीक इनपुट मिल रहा था. हथियारों की डिमांड बढ़ने के साथ ही कुछ जगहों पर शस्त्र फैक्ट्रियां लगातार संचालित हो रही थीं. इसी के चलते पुलिस ने मुखबिरों को लगाकर हथियारों के काले कारोबार तक पहले अपनी पहुंच बनाई. इसके साथ ही लोगों की पहचान कर छापेमारी कर अवैध शस्त्रों का के खेल का खुलासा कर दिया. पिछले 3 महीनों में पुलिस ने चार बड़ी शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए करीब 371 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
152 तमंचे और 249 कारतूस बरामदअवैध हथियारों के कारखानों से पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार और सामग्री बरामद की है. इनके पास से भारी मात्रा में राइफलें, 152 तमंचे और 249 कारतूस बरामद किए गए हैं.
हथियार खरीदारों की तलाश में जुटी पुलिसइसके साथ ही पुलिस ने गो तस्करी में शामिल अभियुक्तों के पास से करीब 226 चापर बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस उन अपराधियों की भी छानबीन कर रही है जिन लोगों को इन अपराधियों ने अवैध शस्त्र बेचे थे. फिलहाल पुलिस लगातार इन संचालकों पर कड़ी नजर बनाए हुए है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shahjahanpur Crime News, Shahjahanpur Police, UP newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 17:44 IST
Source link
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

