सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: लोगों को योग से जोड़ने के लिए शाहजहांपुर में सूर्य नमस्कार पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क को ककरा इलाके में जैव विविधता पार्क में ही डेवलप किया जाएगा. जिसमें 25 लाख रुपए की लागत आएगी. शासन का मानना है कि इस पार्क से लोग योग से जुड़ेंगे और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे. नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शासन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तय किया था कि हर महानगर में ऐसे पार्क बनाए जाएंगे. शासन का मानना है कि ऐसे पार्क बनने से लोगों को योग्य प्रति जागरूक किया जा सकेगा और लोग योग से जुड़ेंगे.नगर आयुक्त ने बताया कि पार्क को बनाने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार का शासन को भेज दी गई थी. इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है और धनराशि भी आवंटित कर दी गई है. जल्द ही पार्क के डेवलपमेंट का काम शुरू हो जाएगा.सूर्य नमस्कार की मुदाओं को दर्शाएंगे स्टैचूसूर्य नमस्कार पार्क में सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं को दर्शाते हुए स्टैचू बनाए जाएंगे. इन स्टैचू के सामने योग मुद्रा से जुड़ी हुई जानकारी लिखी जाएगी. यहां बताया जाएगा कि इस योग को कैसे करना है और इस योग मुद्रा को करने से क्या-क्या फायदे होंगे. योग मुद्राओं को दर्शाते हुए स्टैचू फाइबर और मेटल के साथ बनाए जाएंगे.कब मिलेगी पार्क की सौगातनगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी मिश योजना के तहत बनाए जा रहे हैं सूर्य नमस्कार पार्क को अगले वर्ष फरवरी तक तैयार करने जाएगा. पार्क के तैयार होने से शहर के लोगों को पार्क में जाने पर अलग ही अनुभव होगा..FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 13:32 IST
Source link

NHAI to install QR code screens at toll plazas to ensure smooth payment for vehicles without FASTag
NEW DELHI: In a bid to reduce inconvenience and speed up toll transactions, the National Highways Authority of…