Uttar Pradesh

शाहजहांपुर में हेल्दी लाइफ के लिए बनाया जाएगा सूर्य नमस्कार पार्क, जानें इसकी खासियत



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: लोगों को योग से जोड़ने के लिए शाहजहांपुर में सूर्य नमस्कार पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क को ककरा इलाके में जैव विविधता पार्क में ही डेवलप किया जाएगा. जिसमें 25 लाख रुपए की लागत आएगी. शासन का मानना है कि इस पार्क से लोग योग से जुड़ेंगे और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे. नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शासन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तय किया था कि हर महानगर में ऐसे पार्क बनाए जाएंगे. शासन का मानना है कि ऐसे पार्क बनने से लोगों को योग्य प्रति जागरूक किया जा सकेगा और लोग योग से जुड़ेंगे.नगर आयुक्त ने बताया कि पार्क को बनाने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार का शासन को भेज दी गई थी. इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है और धनराशि भी आवंटित कर दी गई है. जल्द ही पार्क के डेवलपमेंट का काम शुरू हो जाएगा.सूर्य नमस्कार की मुदाओं को दर्शाएंगे स्टैचूसूर्य नमस्कार पार्क में सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं को दर्शाते हुए स्टैचू बनाए जाएंगे. इन स्टैचू के सामने योग मुद्रा से जुड़ी हुई जानकारी लिखी जाएगी. यहां बताया जाएगा कि इस योग को कैसे करना है और इस योग मुद्रा को करने से क्या-क्या फायदे होंगे. योग मुद्राओं को दर्शाते हुए स्टैचू फाइबर और मेटल के साथ बनाए जाएंगे.कब मिलेगी पार्क की सौगातनगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी मिश योजना के तहत बनाए जा रहे हैं सूर्य नमस्कार पार्क को अगले वर्ष फरवरी तक तैयार करने जाएगा. पार्क के तैयार होने से शहर के लोगों को पार्क में जाने पर अलग ही अनुभव होगा..FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 13:32 IST



Source link

You Missed

Maharashtra Congress not keen to take Raj Thackeray on board for local body polls
Top StoriesOct 16, 2025

महाराष्ट्र कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राज ठाकरे को शामिल करने में उत्सुक नहीं है

कांग्रेस पार्टी लोकल बॉडी चुनावों के लिए तैयार है। भाजपा की अगुआई वाली महायुति ने सभी मोर्चों पर…

Bhupendra Patel to form new cabinet as entire Gujarat ministry resigns
Top StoriesOct 16, 2025

भूपेंद्र पटेल नए मंत्रिमंडल का गठन करने के लिए तैयार हैं क्योंकि पूरा गुजरात मंत्रालय इस्तीफा दे दिया है

नई कैबिनेट में 27 मंत्रियों के होने की संभावना है, जिसमें उपमुख्यमंत्री की भूमिका भी शामिल हो सकती…

Scroll to Top