Last Updated:August 20, 2025, 18:56 ISTShahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर ‘परशुरामपुरी’ कर दिया गया है. यह नाम हिंदू धर्म के प्राचीन देवता परशुराम के सम्मान में रखा गया है. भारत सरकार ने इस नाम परिवर…और पढ़ेंजलालाबाद का बदला गया नाम. रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना/ शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील का नाम अब आधिकारिक तौर पर बदलकर ‘परशुरामपुरी’ कर दिया गया है. इस नाम परिवर्तन को भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस बदलाव की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है. जलालाबाद में स्थित परशुराम का भव्य मंदिर क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जिसे करोड़ों रुपए की लागत से सुंदरता और भव्यता प्रदान की जा रही है. इस मंदिर के सौंदर्यकरण की वजह से यह स्थल हिंदू समाज के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. नाम परिवर्तन के बाद जलालाबाद अब आधिकारिक तौर पर ‘परशुरामपुरी’ के नाम से जाना जाएगा, जिससे यह स्थान न केवल धार्मिक महत्व बल्कि पर्यटन स्थल के रूप में भी उभरेगा.
इस संबंध में यूपी सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी नाम बदलने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ऋषियों, मुनियों और सनातन धर्म की धरती है, इसलिए ऐसे नामों को बदलकर उनके सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को पुनः स्थापित करना आवश्यक है. प्रतिभा शुक्ला ने यह भी योगी सरकार से अपील की है कि अकबरपुर का भी नाम बदला जाए और इसे ‘अटलनगर’ नाम दिया जाए. उनका कहना है कि जहां भी पुराने और ऐतिहासिक तौर पर विवादास्पद नाम हैं, उन्हें हटाकर सही और सम्मानजनक नाम रखे जाने चाहिए.
प्रतिभा शुक्ला यह बयान उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान दे रही थीं, जिसमें वे शामिल हुई थीं. इस बदलाव से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और उम्मीद जताई जा रही है कि नाम परिवर्तन से इलाके का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बढ़ेगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 20, 2025, 17:30 ISThomeuttar-pradeshशाहजहांपुर का जलालाबाद अब होगा ‘परशुरामपुरी’, हिंदुओं के आराध्य पर रखा गया नाम