Last Updated:August 17, 2025, 22:35 IST
Shahjahanpur News: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तीखे शब्दों में हमला बोला. उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए शाहजहांपुर का नाम बदलने की भी सार्वजनिक मांग की.
एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती फिर चर्चा में हैं. लखनऊ. मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शाहजहांपुर का नाम बदलने की भी मांग की है. उमा भारती लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत कर रही थीं.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा, ‘राहुल गांधी जैसे लोग लोकतंत्र का सम्मान करना नहीं जानते. उन्हें लगता है कि वे देश के शहंशाह हैं. बिहार में वे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं और ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं. एक ओर वे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हैं और दूसरी ओर कहते हैं कि वोट चोरी हो रही है. यह विरोधाभासी और भ्रम फैलाने वाली राजनीति है.’
समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव एक तरफ पीडीए की बात करते हैं, दूसरी तरफ पूजा पाल जैसी विधायक को पार्टी से निकाल देते हैं, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ की. जब वे अपनी ही बहू (अपर्णा यादव) को रोक नहीं पाए, जो मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा कर भाजपा में शामिल हो गईं, तो दूसरे कैसे टिकेंगे?’
उमा भारती ने यह भी बताया कि वे हाल ही में शाहजहांपुर दौरे पर थीं और वहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने नाम बदलने की बात कही तो वहां मौजूद लोग एक स्वर में बोले कि हां, नाम बदलना चाहिए. मुझे विश्वास है कि यह नाम जरूर बदलेगा.’ उत्तराखंड सरकार के हालिया फैसले की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वहां की कैबिनेट ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
अब अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों का दर्जा सिर्फ मुस्लिम समुदाय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह एक सही कदम है और ऐसा पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. उमा भारती के इन बयानों ने एक बार फिर विपक्षी दलों पर भाजपा के सियासी तेवर को उजागर कर दिया है. शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस और तेज हो सकती है.Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 17, 2025, 22:35 ISThomeuttar-pradesh’शाहजहांपुर का बदला जाए नाम…’ उमा भारती ने सीएम योगी से की मांग