Last Updated:May 23, 2025, 23:08 ISTShahjahanpur Latest News: शाहजहांपुर में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें राजीव और उनके बेटे श्रेयांश की मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और जांच शुरू की है.बाप-बेटे की मौत. रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में आज एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. घटना के वक्त बाइक पर पिता पुत्र सहित चार लोग सवार थे. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि रास्ते में ही बड़ा हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया. फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने के साथ ही मृतक पिता पुत्र के शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह दर्दनाक हादसा थाना सेहारामऊ दक्षिणी के भरगवां गांव के पास का है. दरअसल, थाना कोतवाली के मौजमपुर गांव से एक बारात सेहरामऊ दक्षिणी के भरगवां गांव गई थी. मौजपुर के ही रहने वाले राजीव अपने बेटे श्रेयांश और गांव के ही रहने वाले अभिषेक और रामदेव के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर चारों लोग बरात में शामिल होने के लिए निकल लिए.
थाना सेहरामऊ दक्षिणी इलाके में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की सभी लोग बाइक से उछलकर दूर जा गिरे. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित फरार हो गया. हादसे में राजीव और उनके 7 वर्षीय बेटे श्रेयांश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार अभिषेक और रामदेव घायल हो गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक पिता पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक को तलाश करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि हादसे की असली वजह क्या है?
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshएक बाइक पर बैठ 4 लोग जा रहे थे बारात, ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाप-बेटे की मौत