Shahid Afridi Pakistan Champions Refused to share points Yuvraj Singh Indian Champions WCL 2025 IND vs PAK | भिखमंगे पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, भारत ने खेलने से किया मना तो गिड़गिड़ा रहे शाहिद अफरीदी, नया रोना शुरू

admin

Shahid Afridi Pakistan Champions Refused to share points Yuvraj Singh Indian Champions WCL 2025 IND vs PAK | भिखमंगे पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, भारत ने खेलने से किया मना तो गिड़गिड़ा रहे शाहिद अफरीदी, नया रोना शुरू



India Champions vs Pakistan Champions, WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत के बैकआउट के बाद इंडिया-पाकिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया. इसमें ZEE News की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिला. ZEE News ने आवाज उठाई थी कि आतंक की फैक्टरी वाले देश पाकिस्तान के साथ भारत कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेगा. जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है तो खून के साथ खेल कैसे बह सकता है. ‘देश की आवाज’ और ZEE NEWS की मुहिम #PahalgamYaPakistan का बहुत बड़ा असर देखने को मिला, जिसके बाद अंत में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रद्द करना ही पड़ा. मैच तो नहीं हुआ, लेकिन अब शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का नया रोना शुरू हो गया है.
इस वजह से रद्द हुआ था मैच
यह मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था, लेकिन भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद के तनावपूर्ण हालातों के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से मना कर दिया. सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान और युसूफ पठान जैसे कई प्रमुख भारतीय दिग्गजों ने इस मैच से नाम वापस ले लिया. शिखर धवन ने तो 11 मई को ही आयोजकों को इस बारे में सूचित कर दिया था. भारतीय खिलाड़ियों के इस फैसले के बाद, WCL आयोजकों ने मैच को रद्द करने की घोषणा की और फैंस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी.
पाकिस्तान का नया रोना शुरू
मैच रद्द होने के बाद आमतौर पर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलता है. हालांकि, पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत के साथ पॉइंट्स साझा करने से साफ इनकार कर दिया है. उनका तर्क है कि चूंकि भारत ने खुद मैच खेलने से इनकार किया है, इसलिए उन्हें पूरे दो अंक मिलने चाहिए. पाकिस्तान टीम के मालिक कामिल खान ने भी इस बात को दोहराया है. ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार WCL ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सूचित किया है कि वे, एक आयोजक के रूप में, इस मैच का आयोजन नहीं कर सके और भारतीय टीम की इसमें कोई गलती नहीं थी. इसके बावजूद, पाकिस्तान चैंपियंस की टीम पॉइंट्स साझा करने को तैयार नहीं है, क्योंकि उनका मानना है कि भारत ने मैच से पीछे हटने का फैसला किया, न कि उन्होंने. यह देखना दिलचस्प होगा कि WCL आयोजक इस पॉइंट्स विवाद को कैसे सुलझाते हैं.
पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान ने कहा था कि भारत द्वारा उनके खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद उनकी टीम दो अंक की हकदार है. उन्होंने कहा, ‘अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं, तो उस पर फैसला तब लिया जाएगा और जहां तक इस मैच की बात है, तो दो अंक हमें दिए जाएंगे और नियमों के अनुसार हम उन अंकों के हकदार हैं.’ पिछले सीजन की रनरअप रही पाकिस्तान टीम ने मौजूदा सीजन के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 रनों से हराया था. अब उनका अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जबकि भारत भी इसी टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
FAQ
भारत-पाकिस्तान WCL मैच क्यों रद्द कर दिया गया?बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का वेटरन्स क्रिकेट मैच रद्द कर दिया गया, क्योंकि शिखर धवन समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.
भारत पाकिस्तान में क्यों नहीं खेलता?दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम 2008 से पाकिस्तान की यात्रा करने से बच रही है, जबकि दोनों देशों ने 2013 से पुरुषों के प्रमुख टूर्नामेंटों के अलावा एक-दूसरे के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है.



Source link