ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. वहीं, इस साल भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की मेजबानी भी करनी है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भारत आएगी या नहीं इसको लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जो काफी सुर्खियों में बना हुआ है.
शाहिद अफरीदी का सनसनीखेज दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 10 सालों से एक भी सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों टीमें केवल आईसीसी इवेंट्स में एक दूसरे से भिड़ती हैं. लेकिन शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान टीम के साल 2005 में किए भारत के दौरे को याद करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब साल 2005 में वह बेंगलुरु टेस्ट जीत कर निकले थे तो उनकी पर हमला हुआ था. अफरीदी के इस विवादित बयान के दौरान उनकी टीम के साथी अब्दुल रज्जाक भी मौजूद थे.
बेंगलुरु में खेला गया था सीरीज का आखिरी मैच
दोनों टीमों के बीच साल 2005 में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘भारत में हमारे लिए काफी दबाव वाला मौहाल था. जब हम चौके-छक्के मारते थे तो हमारे लिए कोई तालियां भी नहीं बजाता था. वहीं जब हम बेंगलुरु टेस्ट जीते थे तो हमारी टीम बस पर पत्थर बाजी हुई थी.’ अफरीदी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान को भारत नहीं जाना चाहिए और वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करना चाहिए. मैं इस बात के बिल्कुल हक में नहीं हूं कि हमें वहां जाना चाहिए और जीतकर आना चाहिए.’
5 अक्टूबर से खेला जाएगा वर्ल्ड कप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाना है. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत में खेला था. दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों में तनाव के कारण कोई सीरीज नहीं खेली जाती है.
रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी
कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

