Sports

Shahid Afridi Daughter Waved Indian Flag during ind vs pak match asia cup 2022 | शाहिद अफरीदी की बेटी ने लहराया भारत का तिरंगा, क्रिकेटर ने खुद बताई पूरी घटना



Shahid Afridi Daughter Waved India Flag: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का विवादों से पुराना नाता है. अफरीदी हमेशा भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. अफरीदी ने खुलासा किया की एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच के दौरान उनकी बेटी ने पाकिस्तान की बजाय भारतीय झंडा लहराया था.
शाहिद अफरीदी का बड़ा खुलासा 
 शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बताया की स्टेडियम में पाकिस्तान से सिर्फ 10 प्रतिशत फैंस थे जबकि 90 प्रतिशत फैंस भारत के थे. आफरीदी ने समा टीवी से कहा, ‘हां मुझे पता चला कि वहां भारतीय फैन्स ज्यादा थे.  मेरी फैमिली वहां पर बैठी हुई थी. मेरी वाइफ बता रही थीं कि सिर्फ 10 फीसदी यहां पर पाकिस्तानी हैं, बाकी 90 फीसदी भारतीय ही हैं. यहां तक कि वहां पर पाकिस्तानी झंडे नहीं मिल रहे थे तो मेरी छोटी बेटी इंडिया का झंडा हाथ में लेकर लहरा रही थी. मेरे पास वीडियो आए हैं. मैं सोच रहा था कि ट्वीट करूं फिर मैंने सोचा चलो छोड़ दूं.’
September 5, 2022

क्रिकेट करियर रहा काफी सफल
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर्स में शामिल हैं. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की ओर से 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 398 वनडे मैचों में 8064 रन और 395 विकेट हासिल किए हैं. शाहिद अफरीदी की गिनती टी20 क्रिकेट के महान प्लेयर्स में होती है. उन्होंने 99 टी20 मैचों में 1416 रन और 98 विकेट हासिल किए हैं. 
अफरीदी का विवादों से पुराना नाता
शाहिद अफरीदी हमेशा भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. शाहिद अफरीदी अपनी उम्र को लेकर काफी विवादों में रहते हैं. साल 2019 में अफरीदी ने खुद खुलासा किया था कि 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वे 16 साल के नहीं थे, जबकी ICC के अनुसार अफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले तो शाहिद अफरीदी ने भारत को पाकिस्तान का दुश्मन देश बताया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कच्चे पपीता का सेवन करने से ऐसी सेहत मिलेगी कि हर कोई इसका राज पूछेगा, तुरंत अपनी डाइट में शामिल करें – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता – एक ऐसा फल जो न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। यह…

Centre invites Ladakh leaders for talks on statehood, 6th schedule status on October 6
Top StoriesSep 20, 2025

केंद्र लद्दाख के नेताओं को 6वें अनुसूची का दर्जा और राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए 6 अक्टूबर को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा है।

लद्दाख: केंद्र और लद्दाख के नेताओं के बीच गतिरोध टूट गया है, जिसके बाद अब नई दिल्ली में…

Scroll to Top