Sports

Shahid Afridi daughter aqsa marriage in karachi shaheen shah afridi is also set to marry Ansha pakistan | Shahid Afridi:शाहिद अफरीदी की बेटी की हुई शादी, खड़े होकर क्यों देखते रहे होने वाले दामाद शाहीन? देखें VIDEO



Shahid Afridi Daughter Marriage: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और PCB चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी के घर शहनाई बजी है, उनकी बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी शादी के बंधन में बंध गईं हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहिद अफरीदी के लिए ये साल बहुत ही खुशी वाला रहा है. उनकी बेटी की शादी भी हो गई है और उन्हें पीसीबी का चीफ सेलेक्टर भी बनाया गया है. 
शाहिद अफरीदी की बेटी की हुई शादी 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा की शादी एक निजी कार्यक्रम में नसीर नासिर नाम के शख्स के साथ हुई. अक्सा शाहिद अफरीदी की पांच बेटियों में सबसे बड़ी हैं. शादी में शाहिद का परिवार और खास लोग शामिल हुए. शाहिद अफरीदी अपनी बेटियों को लाइम लाइट से दूर रखते हैं. 

शाहीन अफरीदी भी हुए शामिल 
शाहिद अफरीदी की दूसरी बड़ी बेटी अंशा की शादी पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से तय हो चुकी है. निकाह समारोह पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन के शुरू होने से पहले कराची में हो सकता है. अंशा का जन्म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था और वह अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. शाहीन शाह और अंशा की सगाई दो साल पहले ही तय हो गई थी. मगर कोविड और बाकी निजी कारणों के चलते निकाह नहीं हो सका था. 

कातिलाना गेंदबाजी में माहिर 
शाहीन अफरीदी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह पहले ओवर में ही विकेट लेने के लिए फेमस रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 25 टेस्ट मैचों में 99 विकेट, 32 वनडे मैचों में 62 विकेट और 47 टी20 मैचों में 58 विकेट चटकाए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन
Uttar PradeshNov 7, 2025

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन

Last Updated:November 07, 2025, 13:23 ISTताजमहल के मुख्य द्वार पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने…

CBI registers case against ex-Punjab DGP, his wife in connection with their son’s death
Top StoriesNov 7, 2025

सीबीआई ने पूर्व पंजाब डीजीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो उनके बेटे की मौत से जुड़ा हुआ है।

चंडीगढ़: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रज़िया…

Scroll to Top