Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-2 के अंतर से हार के बाद भारी दबाव में है. अब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों में खेलना है. इसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. शाहीन को टी20 और बाबर-रिजवान को वनडे की टीम में शामिल किया गया है.
हारिस और हसन भी लौटे
बाबर और रिजवान टी20 टीम में जगह बनाने में फिर से नाकाम रहे हैं. शाहीन अफरीदी के साथ ही हारिस रऊफ और हसन अली भी टी20 टीम में लौट आए हैं. इन तीनों की वापसी से पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर रखना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी छोटे फॉर्मेट में इनसे आगे बढ़ने की सोच चुकी है.
टी20 में बाबर-रिजवान के लिए दरवाजे बंद
बाबर आजम और मोहम्मद रिजावन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 14 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. सलमान अली आगा टी20 में कप्तान हैं तो वनडे में उपकप्तान हैं. वनडे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी बरकरार है. फखर जमान वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में शामिल हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा और दाएं हाथ के गेंदबाज अहमद दानियाल को छोटे फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है.
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होंगे मैच
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 1 से 4 अगस्त के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेली जानी है. वहीं, दोनों देशों के बीच 8 से 12 अगस्त तक वनडे सीरीज त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘इसकी तो हो चुकी…’, युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश से कर ली सगाई? ऋषभ पंत के बयान से मची खलबली
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकिम.
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान की वनडे टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकिम.
ये भी पढ़ें: भारत का नंबर-1 ‘दुश्मन’…रन मशीन जो रूट ने ठोका शतक, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड ध्वस्त
FAQ:
1. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
उत्तर- भारत के रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके 159 मैचों में 4231 रन हैं. वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
2. बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल मैचों में कितने रन हैं?
उत्तर- पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्याद रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं.
3. पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं?
उत्तर- पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हारिस रऊफ ने लिए हैं. उन्होंने 85 मैचों में 119 विकेट झटके हैं.