PSL Prize Money: लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन को जीत लिया है. उसने फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है. वह ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम तीन बार चैंपियन बनी थी. शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम ने तीनों बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
कुसल परेरा ने जीता प्लेऑफ द मैच अवॉर्ड
लाहौर में खेले गए अंतिम फाइनल में ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर कलंदर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. लाहौर की टीम ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 202 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए कुसल परेरा ने 31 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. क्वेटा के बल्लेबाज हसन नवाज को पीएसएल 2025 में 399 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल से अय्यर तक…KKR को लगाया करोड़ों का चूना, IPL 2025 के बाद टीम से होगी छुट्टी!
हसन नवाज की पारी बेकार
क्वेटा के लिए हसन नवाज ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. उन्होंने 43 गेंद की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 176.74 का रहा. उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 29 और फहीम अशरफ ने 28 रन बनाए. लाहौर के लिए शाहीन ने 3 विकेट झटके. हारिस रऊफ और सलमान मिर्जा को 2-2 सफलता मिली. 202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे लाहौर की टीम के लिए कुसल परेरा ने 31 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. मोहम्मद नईम के बल्ले से 46 रन निकले. अब्दुल्ला शफीक ने 41 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: 128, 102, 170…वेस्टइंडीज का नए ‘क्रिस गेल’ ने मचाई तबाही, बाल-बाल बचा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड
लाहौर को कितने रुपये मिले?
लाहौर को चैंपियन बनने के बाद 5 लाख यूएस डॉलर (करीब सवा 4 करोड़ रुपये) मिले. वहीं, उपविजेता रही क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 2 लाख यूएस डॉलर (करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये) मिले. यह यह आईपीएल की तुलना में काफी है. आईपीएल विजेता को इस बार 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, उपविजेता को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. चैंपियन फाइनल में हारने वाली टीम को पीएसएल के चैंपियन से तीन गुना ज्यादा राशि मिलेगी.
Bombay HC, local courts and banks in Mumbai, Nagpur get bomb threat mails, turn out to be hoax
Speaking about the incident in Andheri, advocate Ali Kaashif Khan said that he had come for a hearing…

