Shah Rukh Khan Viral Tweet On Rinku Singh: आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शाहरुख खान ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में एक युवा भारतीय खिलाड़ी को बाप बताया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शाहरुख खान ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया बापआईपीएल 2023 केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए काफी यादगार रहा था. टीम के मालिक शाहरुख खान भी रिंकू सिंह के बहुत बड़े फैन हैं. हाल ही में वह सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान एक फैन ने ट्विटर पर ट्विट किया जिसमें उसने लिखा, ‘#AskSRK केकेआर का बच्चा रिंकू सिंह के बारे में एक शब्द कहिए?’ शाहरुख ने इस सवाल के जवाब में लिखा, ‘रिंकू बाप है, बच्चा नहीं.’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का ये ट्वीट पर काफी वायरल हो रहा है.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023
भारतीय टी20 टीम में मिल सकती है जगह
रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 से ही काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 5 टी20 मैच भी खेलने हैं. इस सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. कई दिग्गज उन्हें टीम में शामिल किए जाने के पक्ष में भी हैं. रिंकू सिंह ने इस बार आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था. ऐसे में वह भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं.
लगातार 5 छक्के जड़कर जिताया मैच
आईपीएल 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे. वहीं, इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे.

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as ‘unsafe’ city
The police probe was launched following widespread objections from trader organisations, hotel associations, and educational institutions, all of…