Shafali Verma, Indian Women Cricket: भारतीय टीम ने महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup-2022) के सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए. ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और 150 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. उन्होंने आतिशी अंदाज में खेलते हुए 28 गेंदों पर 42 रन बनाए. शेफाली ने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा.
शेफाली का धमाल
18 साल की शेफाली वर्मा ने कमाल के अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने स्मृति मंधाना (13) के साथ 38 रन की साझेदारी भी की. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े. जेमिमा ने 26 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन का योगदान दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 36 रन बनाए. पूजा वस्त्राकर 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
JHills Bypoll Will Be Swan Song For Cong: Harish
HYDERABAD: The November 11 bypoll to the Jubilee Hills constituency “will see people sing the swan song for…

