उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिसंबर की छुट्टियों, शादियों और नए साल को देखते हुए यात्रियों को तोहफा दिया है. 1 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक राजस्थान, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, इंदौर, उदयपुर, अमृतसर जाने वाली कई ट्रेनों में कुल अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाए जा रहे हैं. इसमें साधारण, स्लीपर, थर्ड एसी, फर्स्ट-कम-सेकेंड एसी और चेयरकार सभी शामिल हैं. इससे शादियों में सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा फायदा उन यात्रियों को होगा जो बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी से लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ते हैं. मुख्य ट्रेनें जिनमें कोच बढ़ाए गए हैं उनमें शामिल हैं 22471/72 लालगढ़-दिल्ली सराय वंदेभारत, 20473/74 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी, 14707/08 हनुमानगढ़-दादर, 12991/92 उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी, 22977/78 जयपुर-जोधपुर, 12065/66 अजमेर-दिल्ली जनशताब्दी, 14807/08 जोधपुर-दादर और 20483/84 भगत की कोठी-दादर, 22473/74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, 12465/66 रणथंबोर एक्सप्रेस (इंदौर-जोधपुर) और 12988/87 अजमेर-सियालदाह।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं: 22471/72 लालगढ़-दिल्ली सराय वंदेभारत में 1-15 दिसंबर तक 2 साधारण कोच, 20473/74 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी में 1-16 दिसंबर तक 2 साधारण, 14707/08 हनुमानगढ़-दादर में पूरे दिसंबर 1 थर्ड एसी, 12991/92 उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी में पूरे दिसंबर 2 चेयरकार और 1 साधारण, 22977/78 जयपुर-जोधपुर में पूरे दिसंबर 1 फर्स्ट-कम-सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी, 12065/66 अजमेर-दिल्ली जनशताब्दी में पूरे दिसंबर 2 एसी चेयरकार और 1 सेकंड चेयरकार, 14807/08 जोधपुर-दादर और 20483/84 भगत की कोठी-दादर में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर, 22473/74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस में दिसंबर में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर, 12465/66 रणथंबोर एक्सप्रेस (इंदौर-जोधपुर) में 1 स्लीपर और 3 साधारण और 12988/87 अजमेर-सियालदाह में पूरे दिसंबर 1 फर्स्ट-कम-सेकंड एसी कोच जोड़ा गया है।
इसके अलावा जोधपुर-वाराणसी की तीनों ट्रेनों, बीकानेर-हरिद्वार, श्रीगंगानगर-पुरी, अजमेर-बांद्रा स्पेशल, हिसार-तिरुपति स्पेशल में भी थर्ड ए43 और स्लीपर कोच बढ़ाए गए हैं. लोकल ट्रेनों में भी राहत मिली है. रेवाड़ी-फुलेरा, जयपुर-रेवाड़ी, भिवानी-कालका, श्रीगंगानगर-बठिंडा, जयपुर-बठिंडा आदि में 3 से 5 साधारण कोच जोड़े गए हैं. रेलवे का कहना है कि ये कोच 1 दिसंबर से नए साल तक लगेंगे, जिनका टिकट वेटिंग में है, वे अब कन्फर्म की आस लगा सकते हैं.

