शामली. शामली जनपद में एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक ने चार किन्नरों पर आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि पहले तो पीड़ित को कपड़े खरीदने के बहाने बुलाया और बाद में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर प्राइवेट पार्ट काट दिया. घटना के बाद आरोपी पीड़ित को NH-709B हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मामला जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र का है.
दरअसल, शामली के थानाभवन क्षेत्र में हाइवे किनारे शहजाद नाम का युवक घायल अवस्था मे पड़ा मिला था. चार किन्नरों ने मिलकर पीडित शहजाद का प्राइवेट पार्ट काट दिया था. आरोपी किन्नरों के नाम जब्बार और पिंकी मोहल्ला हाफिज दोस्त थानाभवन व कालू उर्फ रेशमा हैं. चारों गढ़ीपुख़्ता के रहने वाले हैं. आरोप है कि सभी आरोपी थानाभवन में कपड़ा लेने के लिए आए थे. तभी पिंकी एवं रेशमा ने उसे कपड़ा लेने की बात कहते हुए शामली चलने की बात कही. रास्ते में पिंकी और रेशमा व चार अज्ञात लोगों ने चाय पीने का बहाना किया और उसे भी चाय पिला दी.
चाय पीने के बाद जब शहजाद को अगले दिन होश आया तो उसने खुद को थानाभवन क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर अर्पण पब्लिक स्कूल के पास पाया. घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित का प्राइवेट पार्ट काटा गयाअ है. यह सुनकर पीड़ित के होश उड़ गए. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि पीडित शहजाद गांव में टेलर का काम करता है. शहजाद शादीशुदा है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Shamli news, Trending news, Up news today, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 21:00 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…