Uttar Pradesh

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचा प्रेमी, मिली दर्दनाक मौत, दिल दहला देने वाला है गोलू हत्याकांड



अश्वनी कुमार, झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में 6 जुलाई का दिन पुलिस महकमे के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा. मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां ताज कंपाउंड के रहने वाले 25 साल के गोलू का प्रेम प्रसंग नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमनावारा गांव की रहने वाली एक युवती से पिछले कई साल से चल रहा था. 3 साल पहले गोलू की प्रेमिका की शादी जालौन के उरई कस्बे के रहने वाले अवधेश नाम के एक शख्स से हुई थी. प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद भी गोलू अपनी प्रेमिका को भूल नहीं पा रहा था. गोलू हर हफ्ते उरई ससुराल में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था.

जानकारी के मुताबिक 30 जून की शाम गोलू अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला कि वह किसी जरूरी काम से कानपुर जा रहा है. इसके बाद 31 जून तक जब गोलू घर वापस नहीं लौटा, इस पर गोलू के परिजनों ने गोलू की तलाश शुरू कर दी. 2 दिन तक गोलू की तलाश करने के बाद जब गोलू का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद गोलू के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी सीपरी बाजार थाने की पुलिस को दी.

1 जुलाई को गोलू के परिजनों ने सिपरी बाजार थाने की पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली. वहीं गोलू के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ कर यह जानना चाहा कि गोलू आखिर 5 दिनों तक किसके साथ रह सकता है. किसके घर जा सकता है. पुलिस की पूछताछ में मृतक गोलू के परिजनों ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गुमनावारा की रहने वाली एक युवती से चल रहा था.

प्रेमिका के परिजनों पर आशंकापुलिस ने मृतक प्रेमी गोलू के परिजनों के सुझाए गए दो नामों पर मामले में अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई. इस दौरान मृतक गोलू के परिजनों को सूचना मिली कि गोलू कानपुर न जाकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल उरई गया था. सूचना पर मृतक प्रेमी के परिजन उरई पहुंचे, उरई में युवती के ससुराल से कानपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर प्रेमिका के परिजनों की कार 31 जून को जाती हुई सीसीटीवी में कैद हुई थी. पुलिस को मिले इस अहम सुराग ने इस हत्याकांड की उलझी गुत्थी को सुलझाने में काफी अहम रोल अदा किया.

बंधक बनाकर पहले पीटा फिर की हत्याझांसी आकर पुलिस ने सबसे पहले प्रेमिका के घर गुमनावारा में दबिश दी. प्रेमिका के पिता और उसके भाई मयंक को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस की पूछताछ में जो सच सामने आया उससे पुलिस भी दंग रह गई. हत्यारोपी प्रेमिका के भाई और पिता ने पुलिस को बताया कि 30 जून की रात जब मृतक गोलू उसकी बेटी की ससुराल मिलने पहुंचा था, तब दामाद अवधेश ने अपनी पत्नी के साथ गोलू को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

इसके बाद पति अवधेश ने गोलू को बंधक बनाकर पूरे मामले की जानकारी अपनी पत्नी के मायके वालों को दी. पत्नी के मायके से पत्नी का पिता, भाई एक कार से उरई आए और बंधक बने गोलू को प्रेमिका के पति, प्रेमिका के पिता प्रेमिका के भाई, बहनोई ने रातभर जमकर पीटा. इसके बाद 1 जुलाई की रात को अधमरी हालत में प्रेमी गोलू को झांसी ले आए. झांसी में आकर दोबारा पति अवधेश, ससुर और साले, बहनोई ने मिलकर गोलू के सिर पर हथोड़ा तब तक मारा, जब तक गोलू की मौत नहीं हो गई.

सलाखों के पीछे पहुंचे कातिलवहीं इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में इस बेहद सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस हत्यारोपी को लेकर उस खाली प्लॉट पर पहुंची, जहां आधी रात में हत्यारोपी ने मृतक प्रेमी गोलू को दफना दिया था. पुलिस ने हत्यारोपियों से ही खाली प्लाट में दफनाए गए गोलू के शव को खुदाई करके बाहर निकलवाया. इसके लिए पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर तहसील के नायब तहसीलदार को पुलिस के साथ भेजकर हत्यारोपियों से ही खुदाई करवाई थी.

जमीन में दफनाए गए प्रेमी गोलू का शव बरामद होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारोपी पति अवधेश, प्रेमिका के पिता, प्रेमिका के भाई मयंक, बहनोई दीपक समेत कार चलाने वाले ड्राइवर शरद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. वहीं एक अन्य हत्यारोपी दीपक की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
.Tags: Crime News, Jhansi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 08:44 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top