Uttar Pradesh

शादीशुदा मर्द ने धोखे से किया निकाह, महिला को दिया ट्रिपल तलाक, देवर से हलाला फिर …



गोंडा. गोंडा से ट्रिपल तलाक और हलाला कराने की शर्मनाक वारदात सामने आई है. पहले तो एक महिला के साथ एक शादीशुदा आदमी ने निकाह किया और फिर उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर तीन तलाक दे दिया. महिला के साथ जुल्म का सिलसिला केवल यहीं नहीं थमा. ससुराल वालों ने महिला का देवर के साथ हलाला जैसी घिनौनी और शर्मनाक वारदात को भी अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने अपनी पहले से ही एक शादी की बात छिपा कर उससे बीते सितंबर महीने में निकाह किया था. बाद में दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे फिर घर से तलाक देकर निकाल दिया.

बाद में महिला का उसके पति के साथ समझौता हो गया. इसके बाद वह जब घर गई तब सास ने देवर से हलाला कराया और फिर खुद पति ने उससे निकाह करके प्रताड़ित करके भगा दिया, साथ ही महिला का गर्भपात भी करवाया गया. पीड़िता ने अब अपने पति, सास, ससुर और देवर समेत 6 लोगो के खिलाफ खोड़ारे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया गया कि दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की का निकाह 25 सितंबर 2023 में खोड़ारे थाना क्षेत्र के रहने वाले शादीशुदा तसौव्वर उर्फ बेचई के साथ हुआ था.

आरोपी थाने का चौकीदारबेचई खोड़ारे थाने में चौकीदार का काम करता है. पीड़िता के मुताबिक जब वह निकाह के बाद ससुराल गई, तब उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और 5 बच्चों का पिता है. इसके बावजूद लड़की तब भी ससुराल में ही पति के साथ रही. लेकिन कम दहेज का ताना देकर 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की डिमांड करने के साथ ही उसके साथ मार-पीट की जाने लगी. बाद में तलाक देकर महिला को घर से भगा दिया गया. इसके बाद महिला थाने गई, जहां सुलह समझौते के बाद महिला वापस ससुराल गई. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वहां सास ने देवर से हलाला करवाया फिर देवर ने तलाक दिया और फिर पति ने निकाह किया.

अकबर नगर पर चला बुल्‍डोजर, केस की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने क्‍यों क‍िया द‍िल्‍ली का ज‍िक्र, कहा- DDA को नहीं पता उसका 70 फीसदी जमीन कहां?

पीड़िता का गर्भपातपीड़िता के मुताबिक पति ने उसका गर्भपात भी करवा दिया और फिर मारपीट कर घर से भगा दिया. वह महिला न्याय की गुहार लगा रही है. फिलहाल सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के तहरीर पर तलाक और अन्य आरोपों के तहत उसके पति और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Gonda news, Gonda police, Triple talaq, Triple Talaq lawFIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 23:45 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

जनसामान्य की राय: इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, लेकिन न हो खाना पूर्ति….एसआईआर को लेकर बोले मेरठ के लोग

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एसआईआर को लागू करने का निर्णय प्रशंसनीय मेरठ : भारतीय चुनाव आयोग…

Customer Wins ₹30 Lakh in Bajaj Electronics’ Mega Festive Bumper Draw
Top StoriesOct 30, 2025

बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के महा त्यौहारी बंपर ड्रॉ में ग्राहक ने जीता ₹३० लाख।

हैदराबाद: भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर बाजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने महंगे त्यौहारी बंपर ड्रॉ का विजेता घोषित किया,…

Scroll to Top