Uttar Pradesh

शादीशुदा महिलाओं को सुनसान जगहों पर बुलाता था तांत्रिक, पतियों को पता चला तो बरपा…



हाइलाइट्सपुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तांत्रिक महिलाओं को सुनसान खेत में बुलाता था.झांसी. झांसी पुलिस ने एक गांव हुई तांत्रिक ही हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में मृतक के परिवार वालों ने चार निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जबकि आरोपी और ही निकले. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मृतक तांत्रिक ने उनकी पत्नियों को वश में कर लिया था और सुनसान जगह पर बुलाता था.

मामला झांसी मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर कटेरा थाना इलाके का है. जहां 33 साल के युवक की खेत में निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने परिवारवालों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में पुलिस की पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

UP में लाखों लोग हो जाएंगे बेघर, कहां जारी हुआ 9 हजार से ज्यादा मकान तोड़ने का आदेश, मच गई खलबली

तांत्रिक की हत्याकटेरा थाना क्षेत्र के पुखरयां खिरक गांव का रहने वाला 33 साल के मृतक युवक का नाम महेश था. वह तांत्रिक था. 3 दिन पहले महेश खेत में बने मकान में तांत्रिक क्रिया कर रहा था. तभी गांव के दो लोग उसके पास पहुंचे. किसी बात को लेकर तांत्रिक से दोनों लोगों का विवाद हुआ. फिर उन्होंने तांत्रिक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

महिलाओं को सुनसान जगह पर बुलाता था तांत्रिकमामले में पुलिस ने आरोपियों हरि सिंह और खेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया की हरी सिंह और खेर सिंह की पत्नियों से तांत्रिक महेश की नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही थीं. तंत्र विद्या को लेकर दोनों की पत्नियों अक्सर तांत्रिक महेश के पास सुनसान जगह पर बने एक मकान में जाती थीं. आरोपियों को शक था कि तांत्रिक ने उनकी पत्नियों पर तंत्र-मंत्र करके अपने वश में कर रखा है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही दोनों की पत्नियों के पास जाते तुरंत ही उनकी पत्नियों की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो जाती थी. इसलिए उसकी हत्या कर दी.
.Tags: Crime News, Jhansi news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 12:53 IST



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top