Uttar Pradesh

‘शादी पक्‍की…’, लड़कों को दिखाते थे सुंदर-सुंदर लड़कियां, फिर जो होता था; नहीं होगा यकीन



मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो कुँवारे लड़कों को शादी के नाम पर बुलाता और सुंदर लड़की दिखा कर अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद उनसे धन लेकर उनके साथ मारपीट कर वापस भेज देता था. पुलिस ने बताया कि मिर्ज़ापुर के राजगढ़ थाने में हमीरपुर जनपद के रहने वाले जगत राम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि शादी कराने का झाँसा देकर मिर्ज़ापुर बुलाया गया था. इसके बाद शादी नहीं करवाई; लेकिन पैसे ले लिए और मारपीट भी की.

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि वहीं, इसी तरह की शिकायत झांसी के रहने वाले रामनारायण अग्रवाल ने भी पुलिस से की थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी तो शातिर गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर राजगढ़ के शाहगंज रोड पर दबिश देकर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के ही लोग हैं शामिलपुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोग मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के रहने वाले हैं. यह राजगढ़ इलाके में साथ ही सोनभद्र के इलाके में प्रदेश के अन्य जनपदों से कुँवारे लड़कों और उनके परिवार को निशाना बनाते थे. इस मामले में कई और लोगों से पूछताछ चल रही है और इस गिरोह के अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा. इधर, इस गिरोह ने किन-किन लोगों को लूटा है; इस बारे में भी पूरी जानकारी ली जा रही है.

शादी कराने के लिए कुंआरे लड़कों को टारगेट करते थेपुलिस ने बताया कि यह लोग लोगों से सम्पर्क कर शादी कराने के नाम पर जनपद में बुलाते हैं. उनको सुन्दर लड़कियां दिखाकर मुँह दिखाई या नेग के नाम पर पैसा वसूलते हैं. पैसा न मिलने पर उनको बन्धक बनाकर मारते-पीटते हैं. कुंआरे लड़कों और उनके परिजनों को जान से मारने का भय दिखा कर उनके परिवार व रिश्‍तेदारों से ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन के माध्यम से पैसा मंगाते हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि इस घटना के पूर्व भी गिरोह कई बार ऐसी घटना कर चुके हैं. इस गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसमें शामिल सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा.
.Tags: Mirzapur crime news, Mirzapur Latest News Today, Mirzapur news, Mirzapur Police, UP news, Up news in hindi, Up news live today in hindi, Up news today, Up news today hindi, UP news updatesFIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 21:08 IST



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

Scroll to Top