Uttar Pradesh

शादी की रस्‍में रोक परीक्षा देने पहुंची दुल्हन… दूल्‍हा सात फेरे के लिए करता रहा इंतजार, देखें Video



शाश्वत सिंह/ झांसी. यूपी के झांसी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन अपने फेरे रोककर परीक्षा देने पहुंची. दुल्हन के लिबास में परीक्षा हॉल में पहुंची छात्रा को देखकर सब चौक गए. दरअसल झांसी के रक्सा क्षेत्र के गांव डोंगरी की रहने वाली कृष्णा राजपूत शादी 15 मई की रात को यशपाल सिंह से हुई थी. जबकि 16 मई को फेरे होने थे. 16 मई को ही कृष्णा की बीए फाइनल ईयर की सोशियोलॉजी की परीक्षा थी. ऐसे में कृष्णा सीधे मंडप से परीक्षा देने पहुंच गई.बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 16 मई को बीए फाइनल ईयर की परीक्षा थी. कृष्णा राजपूत का परीक्षा केंद्र प्रेम नगर के विवेकानंद डिग्री कॉलेज में था. 16 मई को ही कृष्णा के फेरे होने थे. बुंदेलखंड की परंपरा के अनुसार, अगर एक बार फेरे हो जाते हैं तो दुल्हन कहीं और नहीं जा सकती है. ऐसे में कृष्णा ने यह फैसला लिया कि वह पहले परीक्षा देंगी और उसके बाद ही फेरे लेंगी. इस दौरान दूल्‍हा बारात संग दुल्‍हन के लौटने का इंतजार करता रहा. वहीं, दुल्हन कृष्णा राजपूत ने कहा कि पढ़ाई और शादी दोनों ही जरूरी हैं, इसलिए मैंने परीक्षा देने का फैसला लिया.निकाय चुनाव की वजह से टल गई थी परीक्षास्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल श्यामजी मिश्रा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की वजह से कुछ परीक्षाओं को टाल दिया गया था. इसमें 16 मई की परीक्षा भी शामिल थी. कृष्णा राजपूत और उनके परिजन हमारे पास यह बताने आए थे कि जिस दिन परीक्षा है उस दिन शादी होनी है ऐसे में क्या किया जाए. हमने कहा कि कृष्णा परीक्षा देने आ सकती है और कॉलेज द्वारा उनकी पूरी मदद की जाएगी..FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 18:43 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Scroll to Top