Uttar Pradesh

शादी के बाद पति बोला- इस पर भूत आते हैं, फिर घर के आंगन में एक दिन दिखा कुछ ऐसा, सदमे में पहुंचे लोग

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना के लखापुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां विवाहिता ने फांसी लगाकर अपने घर में जान दे दी. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने के बाद, परिजनों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही दहेज हत्या का आरोप लगाया. इतना ही नहीं लड़की के परिजन आरोपी पति के घर के अंदर, शव दफन करने को लेकर अड़ गए. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए.

लालगंज कोतवाली के चिरौंजी का पुरवा बटौली निवासी तीस वर्षीय पूनम सरोज की शादी 24 नवम्बर 2023 को उदयपुर के चाहिन लखापुर के विशोक सरोज के साथ हुई थी. शादी के एक माह बाद ही भूत प्रेत व तंत्र मंत्र को लेकर दोनों पक्षों के बीच मतभेद हो गया. इसी बीच मंगलवार को पति विशोक सरोज विवाहिता को उसके मायके छोड़ आया. फिर उसके अगले दिन बुधवार को पूनम किसी के साथ ससुराल आ गई. ससुराल आने के बाद देर शाम उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में आंगन में सीढ़ी पर, फांसी के फंदे पर लटका मिला.

ऑडी कार में जा रहे थे प्रेमानंद महाराज, तभी सामने से आ गई एक गाड़ी… फिर जो हुआ, नहीं होगा आंखों को भरोसा

गुरुवार को शाम चार बजे विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के बाद ससुराल पहुंचा, तो मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौत से नाराज मायके पक्ष के लोग पति के घर में भीतर शव को दफनाने पर अड़ गए. शव दो घंटे तक घर के सामने सड़क पर रखा रहा. इसकी जानकारी पर उदयपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर, मायके पक्ष के लोगों को शांत किया.

इसके पश्चात शाम साढ़े छह बजे, पति के खेत में शव का अंतिम संस्कार किया गया.

‘सांप ने काट लिया मेरा बेटा विकास मर गया…’ 8 वीं बार सर्प ने डसा, क्या पिता का सपना होने वाला है सच?

मामले में मृतका की मां संगवाइन सरोज ने पति विशोक, जेठ अशोक व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करने की तहरीर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय ने बताया कि विवाहिता की मौत फांसी लगने से हुई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Pratapgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 22:25 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top