अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे दूसरी शादी कर प्रॉपर्टी पर कब्जा करना था. घटना बिलरियागंज के छीही गांव की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, बदरुद्दीन का वर्ष 1994 में शकीला बानो के साथ निकाह हुआ था. 24 अगस्त, 2022 को शकीला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. जिसके बाद, शकीला के भाई गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र के गंजीपुर गांव निवासी अबर अली ने बदरुद्दीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि शकीला की चार बेटियां हैं. बेटा न होने के कारण बदरुद्दीन दूसरी शादी करना चाहता था. शकीला की प्रॉपर्टी अपने नाम लिखवाने के चक्कर में उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी है.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति बदरुद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मामले में एसपी, ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा को प्रिजर्व किया गया था. जांच रिपोर्ट में शकीला बानों की ज़हर से मौत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी बदरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 08:38 IST
Source link
CM’s jibe on corruption steals spotlight
CM’s jibe on corruption steals spotlightWhile inaugurating and laying foundation stones for development projects worth over Rs 600…

