Uttar Pradesh

दो साल की शादी के बाद पत्नी पर चढ़ा ‘इश्क’ का फीवर, पति को लगी भनक, झट से दिलवा दिए 7 फेरे

जौनपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी, जिससे पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम शिवपुर गांव से संबंधित है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ शादी कराने का फैसला किया.

पीड़ित पति ज्ञानचंद्र गौतम की शादी क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से जून 2021 में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दो साल बाद रवीना का संपर्क उसके गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार के साथ हो गई. फिर फोन कॉल के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं.

प्रदीप के प्यार में पागल रवीना अपने प्रेमी से मिलने जुलने लगी. पति व उसके ससुराल वालों ने पाबंदी लगाई तो पति को जान से मारने की व आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के कुछ अश्लील फोटो जब देखे तो बात ज्यादा बढ़ गई. पत्नी अपने प्रेमी प्रदीप के साथ रहने के लिए अड़ गई.

इस पर पति ने बड़ा कदम उठाते हुए पत्नी के प्रेमी को बुलाकर शाहगंज तहसील कोर्ट में दोनों के परिजनों के सामने उसका विवाह करा दिया. इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर चली गई. महिला का एक तीन साल का बच्चा है, जिसे पति ने लिखा पढ़ी के साथ उसका पालन-पोषण करने के लिए अपने पास रख लिया.

You Missed

Scroll to Top