Shadab Khan Married to Saqlain Mushtaq Daughter: भारत में केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने शादी की है. वहीं, अब पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने पाकिस्तानी टीम कोच सकलैन मुश्ताक की बेटी से शादी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. सकलेन मुश्ताक को शादाब खान अपना मेंटॉर मानते हैं. लेकिन, अब इनके बीच रिश्ता सिर्फ एक कोच और खिलाड़ी का नहीं बल्कि ससुर और दामाद का हो गया है.
शादाब खान ने रचाई शादी
शादाब खान (Shadab Khan) ने शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से की. उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरा निकाह है. मैं सकलैन मुश्ताक की फैमिली से जुड़ने जा रहा हूं. मैंने जब से क्रिकेट की शुरुआत की है, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखी है. मेरी होने वाली वाइफ भी यहीं चाहती है. प्लीज मुझे और मेरी वाइफ को थोड़ी प्राइवेसी दीजिए. अगर आप सलामी भेजना चाहते है तो मेरे अकाउंट नंबर पर भेज सकते है.
Alhamdulilah today was my Nikkah. It is a big day in my life and start of a new chapter. Please respect my choices and those my my wife’s and our families. Prayers and love for all pic.twitter.com/in7M7jIrRE
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) January 23, 2023
पाकिस्तान को जिताए कई मैच
शादाब खान ने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैचों में 14 विकेट, 53 वनडे मैचों में 70 विकेट और 84 टी20 मैचों में 98 विकेट अपने नाम किए हैं. वह कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं.
Congratulations Shadab Khan on your Nikkah. God bless you. #ShadabKhan #Cricket pic.twitter.com/6zjfdfkdmH
— Kifayat Ali (@KiffayatAli) January 23, 2023
शादाब खान के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राऊफ और बल्लेबाज शान मसूद ने भी शादी की है. वह पिछले एक महीने में शादी करने वाले पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर बने हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Source link
PM Modi to address first rally in West Bengal since draft roll release amid SIR concerns of Matuas
Around 1.36 crore entries have also been flagged for “logical discrepancies”, while 30 lakh voters have been categorised…

