Uttar Pradesh

सगाई के बाद मंगेतर ने युवती को घुमाने के बहाने बुलाकर किया रेप, 7 माह की गर्भवती होने पर तोड़ा रिश्ता



हाइलाइट्स8 महीने पहले युवती की हुई थी सगाई घुमाने के बहाने जबरन रेप करने का आरोप कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में सगाई के बाद मंगेतर ने युवती को घुमाने के बहाने किसी एकांत स्थान पर ले गया और उसके साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद अब मंगेतर ने सगाई तोड़ दी है. दुष्कर्म के बाद सात माह की गर्भवती युवती सगाई तोड़े जाने के बाद से परेशान है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की.

जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता अपनी फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. पीड़िता ने एसपी को पूरी घटना बताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने पीड़िता और उसके पिता को मामले में कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया है. घटना मंझनपुर थाना इलाके की है.

पिता का ये है आरोपएसपी दफ्तर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे पीड़िता के पिता ने बताया कि उसने अपने बेटी की सगाई आठ महीने पहले पश्चिम शरीरा थाना इलाके के महावा गांव के रहने वाले धर्मराज के साथ की थी. सगाई के बाद वह नौकरी के लिए परदेस चला गया. इस दौरान आरोपी मंगेतर उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करते हुए उसे घुमाने के बहाने अपने पास बुलाया और किसी एकांत स्थान पर ले जाकर रेप किया. मेरी बेटी के विरोध करने पर उसने जल्द शादी करने का झांसा दिया. रेप के बाद जब मेरी बेटी सात माह की गर्भवती हो गई तो उसने सगाई तोड़ दी. आज मैं अपनी बेटी को लेकर एसपी दफ्तर आया और मामले की शिकायत एसपी से की है. एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kaushambi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 06:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 17, 2025

Varanasi News : दालमंडी प्रोजेक्ट पर बढ़ी तकरार! व्यापारियों को मिला मुस्लिम महिलाओं का साथ, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Last Updated:November 17, 2025, 14:40 ISTVaranasi News In Hindi : वाराणसी के बहुचर्चित दालमंडी प्रोजेक्ट को लेकर विवाद…

Scroll to Top