T20 World Cup 2022: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने से महज दो कदम की दूरी पर है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचेगा भारत
अगर टीम इंडिया इस महामुकाबले में अंग्रेज टीम को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो फिर वह फाइनल में एंट्री मार लेगी. जिस फॉर्म में अभी टीम इंडिया है, उसे देखते हुए इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी ज्यादा दिन उससे दूर नहीं रहेगी. अगर ऐसा हुआ तो भारत 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा. इससे पहले साल 2007 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी.
सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर टीम इंडिया की जीत पक्की!
टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक 22 मैच हुए हैं, जिसमें से 12 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि 10 मैच अंग्रेज टीम ने जीते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का इंग्लैंड पर पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं जबकि 1 मुकाबला अंग्रेज टीम ने जीता है. आखिरी बार भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का कोई मुकाबला साल 2012 में खेला गया था. श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2012 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 90 रनों से रौंदा था.
कोई नहीं भूल पाया ये करिश्मा
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच साल 2007 में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 18 रनों से बाजी मारी थी. ये वही मैच है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Lewis Hamilton Denies Ferrari Friction After Elkann Criticism
Las Vegas: Lewis Hamilton has dismissed suggestions of friction within Ferrari after team chairman John Elkann’s recent comments…

