Sports

सेमीफाइनल में एंट्री के बावजूद पाकिस्तान टीम की इस हरकत पर भड़के वसीम-वकार, PCB को भी लताड़ा| Hindi News



T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में किसी तरह गिरने-पड़ते पहुंचने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक हरकत पर दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस जमकर भड़के हैं. वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भी कड़ी आलोचना की है.
पाकिस्तान टीम की इस हरकत पर भड़के वसीम-वकार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इसके बाद रविवार को जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो बाबर और टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया था.
PCB को भी जमकर लताड़ा
वसीम अकरम और वकार यूनुस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है, उसे प्राइवेट रखना चाहिए. वसीम अकरम ने एक खेल चैनल से कहा, ‘अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले शख्स को उसी समय रोक देता क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई व्यक्तिगत बातें भी होती हैं और अगर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है, तो यह शर्मसार करने वाली हो सकती हैं.’
वकार यूनुस ने भी जताई नाराजगी 
वसीम अकरम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता किसी अन्य टीम ने वर्ल्ड कप में या उससे पहले ऐसा किया होगा. मैं प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने की इच्छा समझ सकता हूं, लेकिन यह अति है.’ वकार यूनुस ने भी अकरम की बातों से सहमति जताई और कहा पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ है.
ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी
वसीम अकरम ने कहा, ‘वसीम ने जो कहा मैं उससे शत प्रतिशत सहमत हूं. ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है, उसे वहीं तक सीमित रहना चाहिए. यह अभी की समस्या नहीं है इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी.’
(Source – PTI) 



Source link

You Missed

Madhya Pradesh issues notices to deceased teachers over e-attendance lapse
Top StoriesNov 20, 2025

मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को ई-अटेंडेंस लापता होने के मामले में नोटिस जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को जारी किए गए नोटिसों में उनकी व्याख्या के लिए कहा है, जिसमें उन्हें…

Over 80 pc of Indians with disabilities lack health insurance: NGO white paper
Top StoriesNov 20, 2025

भारत में विकलांगता वाले 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा नहीं है: एनजीओ की व्हाइट पेपर

नई दिल्ली: भारत में विकलांगता वाले लोगों के बीच स्वास्थ्य बीमा से वंचित रहने वालों की संख्या 80…

Scroll to Top