T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बुरी तरह टूट चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट से खाली हाथ रहने के बाद हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा बयान दिया है, जो फैंस का दिल चीर देगा. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह ‘सदमे में हैं, आहत हैं, निराश हैं.’
सेमीफाइनल में भारत के बाहर होने के बाद बुरी तरह टूट गए पांड्या
हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को छह विकेट पर 168 रन बनाने में मदद की लेकिन इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. हार्दिक पांड्या ने ट्वीट किया, ‘निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं.’
हार्दिक पांड्या ने कह दी लोगों का दिल चीरने वाली बात!
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हम सभी के लिए इस नतीजे को स्वीकार करना मुश्किल है. साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का काफी लुत्फ उठाया है, हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिए लड़ाई लड़ी. हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और परिश्रम के लिए शुक्रिया.’
हम लड़ाई जारी रखेंगे
हार्दिक पांड्या ने लिखा, ‘हमारे फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने हमारा हर जगह समर्थन किया, हम आप सभी के शुक्रगुजार हैं. ऐसा नहीं होना था, लेकिन हम लड़ाई जारी रखेंगे.’ भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड की सीमित ओवर की सीरीज है, जिसमें टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलेगी जो 18 नवंबर से शुरू होंगे.
(Source – IANS)
Gujarat government orders rapid relief to aid farmers as unseasonal rains devastate farmlands
AHMEDABAD: Unseasonal rains have once again plunged Gujarat’s farmlands into crisis, flooding fields and devastating livelihoods. Across the…

