सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज… अभी भी वापसी को तैयार पूर्व कप्तान, खुलासे से मचा तहलका

admin

सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज... अभी भी वापसी को तैयार पूर्व कप्तान, खुलासे से मचा तहलका



भारतीय क्रिकेट इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. मई के महीने में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया. अब एक युवा टीम इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे तहलका मच चुका है. 37 साल के दिग्गज ने सेलेक्टर्स को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है जो किसी को भी हैरान कर देगा. 
अचानक लिया गया ये फैसला
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जत दिलाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे की. उन्होंने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ा था. रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अचानक ड्रॉप किया गया था. इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार पारी खेली. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था. इसके बाद से रहाणे की वापसी ही नहीं हुई. फिलहाल रहाणे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और रणजी ट्रॉफी में मुंबई का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम को 2023/24 में उन्हें प्रतिष्ठित चैंपियनशिप जिताया. रहाणे ने भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट के बीच कमबैक को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.
टेस्ट खेलने की इच्छा
रहाणे ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘सबसे पहले, यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मुझे यह फॉर्मेट खेलने का शौक है. इस समय, मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं, अपने ट्रेनर और ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं ताकि मैं खुद को फिट रख सकूं. हमारा घरेलू सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए तैयारी अभी शुरू हुई है.’
IND vs ENG: चोट, दर्द और ‘अभागा’ विकेट… लॉर्ड्स में ऋषभ पंत की फूटी किस्मत, यूं पैर पर मारी कुल्हाड़ी
रहाणे हुए नजरअंदाज
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे लिए यह नियंत्रणीय चीजों पर फोकस करने के बारे में है. सच कहूं तो, मैंने चयनकर्ताओं से बात करने की कोशिश की लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला. मैं बस यही कर सकता हूं कि खेलता रहूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है। मुझे लाल गेंद से खेलना पसंद है. यह एक जुनून है.’



Source link