Sports

सेलेक्टर्स ने इस प्लेयर को टीम में ना ​चुनकर कर दी गलती! करता है MS Dhoni जैसी धाकड़ बल्लेबाजी



नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसको साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी धोनी की तरह ही बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 
आईपीएल (IPL) में अपने खेल से तूफान मचाने वाले विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है. ये बल्लेबाज बहुत ही घातक फॉर्म में था. इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 156 रन और हिमाचल के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी. वह हमेशा ही लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस रहे हैं. ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका दौरे पर ना चुना जाना बड़े सवाल खड़े करता है. 
आईपीएल में किया था कमाल 
केएस भरत ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से आरसीबी को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इस बल्लेबाज ने शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया था. वह विकेटकीपिंग स्किल में ऋषभ पंत से कहीं बेहतर हैं.
धोनी जैसा फिनिशर है ये बल्लेबाज 
दिग्गज बल्लेबाज और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल 2021 में वह आरसीबी के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. वह गेम को बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में फिनिश करते हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 आतिशी छक्के शामिल थे. भरत ने आवेश खान (Avesh Khan) की 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह ऋषभ पंत और ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है. 
वनडे सीरीज का हुआ ऐलान 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. केएल राहुल को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कमाल कर सकती है. 
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: 
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह ( उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
 
 
 
 
 
 
 
 



Source link

You Missed

Women's heart attacks often misdiagnosed, Mayo Clinic study reveals
HealthSep 24, 2025

महिलाओं में हृदयाघात अक्सर गलत रूप से निदान किया जाता है, मेयो क्लिनिक की एक अध्ययन में खुलासा

न्यूयॉर्क – हृदयाघात के दौरान, हृदयाघात के कारणों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। हाल ही में एक अध्ययन…

शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुईं गौरी खान, पति के नाम लिखा पोस्ट
Uttar PradeshSep 24, 2025

जौनपुर की मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

जौनपुर का मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़ जौनपुर जनपद का प्राचीन…

Scroll to Top