Sports

सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! बन सकता है विलेन| Hindi News



IND vs AUS, ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. बता दें कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार का कारण भी बन सकता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे खतरनाक वनडे टीम है, जिसने 5 बार 50 ओवर की वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप भारत में होना है, ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वनडे सीरीज पर दुनिया की नजर होगी. 
सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी!BCCI ने इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को भुगतना पड़ सकता है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की नैया डुबोने का काम कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2023 में भी बड़े भरोसे के साथ बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन वह सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए थे.  
टीम इंडिया के लिए बन सकता है विलेन
वनडे क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड्स उतने बेहतर नहीं हैं. वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर भी नजर डालें तो वह भी कुछ खास नहीं रही है. सूर्यकुमार यादव के भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में आंकड़े बेहद खराब रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 27 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 24.41 की घटिया औसत से 537 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी आखिरी 11 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 6, 4, 31, 14, 0, 0, 0, 19, 24, 35 और 26 रन के स्कोर बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव को Playing 11 में सेलेक्ट करना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा रिस्क साबित हो सकता है. सूर्यकुमार यादव की नाकामी टीम इंडिया की नैया डुबो सकती है.
शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला
नंबर 4 या 5 पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो टीम को अंत तक संभाल कर रखे और उसे जीत के करीब लेकर जाए और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. ईशान किशन मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानते हैं. ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस भी कर सकते हैं. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज. 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (22 सितंबर से 27 सितंबर)
पहला वनडे मैच, 22 सितंबर, दोपहर 1.30 बजे, मोहाली  
दूसरा वनडे मैच, 24 सितंबर, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर
तीसरा वनडे मैच, 27 सितंबर, दोपहर 1.30 बजे, राजकोट



Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

Scroll to Top