Sports

सेलेक्टर्स अब नहीं देंगे कोई मौका, टीम इंडिया की टेस्ट टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ी| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम के एक सीनियर खिलाड़ी पर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन ये खिलाड़ी इसमें नाकाम रहा है. इस प्लेयर का बल्ला बहुत दिनों से खामोश है. ऐसे में इस खिलाड़ी का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
खतरे में पड़ा इस खिलाड़ी का करियर 
टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही धैर्यपूर्ण तरीके से खेलना होता है, लेकिन कभी टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अब पहले जैसा टेम्परामेंट नहीं दिखा पा रहे  हैं. वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और उनका बल्ला रन बनाने के लिए तरस रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में चेतेश्वर पुजारा बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा रहा है. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए फ्लॉप 
चेतेश्वर पुजारा का बल्ला पिछले काफी दिनों से खामोश है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सिर्फ 26 रन बनाए और टिम साउदी की गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए. वहीं, दूसरी पारी में तो पुजारा ने बहुत ही नेगेटिव बल्लेबाजी की और वो सिर्फ 22 रन ही बना सके. उन्हें काइल जेमिसन ने आउट किया है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन टीम इंडिया को बीच मझदार में ही छोड़कर चलते बने.  
An early wicket for New Zealand 
Cheteshwar Pujara is caught behind by Tom Blundell for 22 off Kyle Jamieson.#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/299QqB1NKs
— ICC (@ICC) November 28, 2021
 
दो साल से है बल्ला खामोश 
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें कई मौके दे चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा उनकी जगह लेने को तैयार बैठे हैं. अगले मैच में विराट कोहली की भी वापसी होनी है. ऐसे में हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर खेलते हुए दिखाई दें. 
न्यूजीलैंड 296 रन पर ऑल आउट
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम (Tom Latham) 95 और विल यंग (Will Young) 89 रन की शानदार पारियां खेली लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया. कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए. भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली है. 
 




Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top