Sports

selectors had mercy on venkatesh iyer save t20 career by giving chance ireland tour hardik pandya bhuvneshwar kumar |Indian Team: इस प्लेयर पर सेलेक्टर्स ने किया रहम, आयरलैंड दौरे पर मौका देकर बचाया खत्म होता करियर!



Indian Team: आयरलैंड (Ireland) दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया (Indian Team) का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है. वहीं, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने एक ऐसे प्लेयर को जगह दी है, जो बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहा है. इस खिलाड़ी के ऊपर सेलेक्टर ने तरस दिखाया है. 
इस फ्लॉप प्लेयर को मिला मौका 
सेलेक्टर्स ने आयरलैंड दौरे के लिए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को जगह दी है. अय्यर बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. यहां तक कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भी उन्हें कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया. फिर भी इस खिलाड़ी को आयरलैंड दौरे के लिए चुनकर सेलेक्टर्स ने बड़ा दिल दिखाया. 
आईपीएल में रहे फ्लॉप 
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए. वह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कमजोर कड़ी साबित हुए. वह आईपीएल 2022 के 12 मैचों में 182 रन ही बना पाए. वहीं, गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है. वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं. पिछले कुछ समय से वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. 
इन प्लेयर्स की हुई वापसी 
आयरलैंड दौरे के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आराम दिया गया है. वहीं, आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टीम इंडिया की तरफ से मौका मिला है. राहुल त्रिपाठी ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया की तरफ से ढेरों रन बनाए हैं. आयरलैंड दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है. वहीं, केएल राहुल चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हैं. 
हार्दिक पांड्या बने कप्तान 
आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान मिली है. आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल का खिताब जीता. हार्दिक ने गेंद और बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने आईपीएल 2022 के 15 मैचों में 487 रन और 8 विकेट हासिल किए. इस दौरे के लिए टीम का उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है. 
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक



Source link

You Missed

Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Top StoriesNov 5, 2025

सर्वेक्षण जहाज इक्षाक भारतीय नौसेना में शामिल होगा, विशाल समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा

भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफिक फ्लीट को अनूठी क्षमता और विविधता प्रदान करने के लिए इक्षाक नामक जहाज का…

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top