Uttar Pradesh

Seize old vehicles in delhi ncr delsp



गाजियाबाद. दिल्‍ली- एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही परिवहन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार पुराने वाले वाहनों की जब्‍ती की कार्रवाई तेज कर दी है. इसके साथ ही, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया है. गाजियाबाद आरटीओ के अनुसार पिछले पांच दिनों में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के 200 के करीब वाहन जब्‍त कर लिए गए हैं. वहीं, 50 के करीब प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई भी की गई है.
गाजियाबाद परिवहन विभाग के एआरटीओ इनफोर्समेंट राघवेन्‍द्र सिंह ने बताया कि दिल्‍ली एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा है. प्रतिबंध के बावजूद भी एनसीआर में काफी संख्‍या में वाहनों का संचालन हो रहा है. ऐसे वाहनों को जब्‍त करने के लिए परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़ें: बाइक पर बच्‍चों को बैठाने के लिए बने सख्‍त नियम, जानें कब से लागू होंगे?
जांच के दौरान काफी संख्‍या में ऐसे वाहन भी मिले, जिनकी एनओसी एनसीआर से बाहर के जिलों के जारी हो चुकी है, लेकिन गाजियाबाद में चल रहे थे. ऐसे सभी वाहनों को जब्त किया जा रहा है. काफी संख्या में ऐसे वाहन भी मिले हैं, जिनके वाहन स्वामियों ने प्रदूषण जांच लंबे समय से नहीं कराई थी. नियमों के तहत ऐसे वाहनों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया.
वाहनों की चेकिग जिले के सभी प्रमुख चौराहे और तिराहे पर की जा रही है. 10 नवंबर से 14 नवंबर तक पेट्रोल और डीजल दोनों श्रेणी के वाहन मिलाकर कर करीब 200 वाहनों को जब्‍त किया जा चुका है. परिवहन विभाग के अनुसार यह अभियान लगातार चलता रहेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Delhi-ncr, Ghaziabad News, Pollution, RTO



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top