संदीप मिश्रा/सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अंतरराज्यीय एटीएम स्वैपर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 51 एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन, कार, कैश बरामद किया है. पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं.

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गिरोह के यह शातिर सदस्य एटीएम के आस-पास खड़े रहते थे. अनपढ़ अथवा कम पढ़े लिखे लोगों के द्वारा एटीएम से रुपये निकालने के दौरान इनमें सें एक व्यक्ति पिन नंबर देख लेता था. इसके बाद यह लोग एटीएम कार्ड बदल कर बहुत ही शातिराना तरीके से लोगों को धोखा दे देते थे. बाद में पेटीएम मशीन से यह लोग कार्ड लगाकर पेटीएम के खाते से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे.

स्वाट और सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस गिरोह के लोग एटीएम मशीन के आस-पास रहते हैं. यह कार्ड का इस्तेमाल रुपये निकासी करने वाले लोगों के खातों से रकम उड़ा देते हैं. पुलिस टीम को उक्त गिरोह के सदस्यों के सीतापुर में होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई कर स्वैप मशीन से लेन-देन करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिरों सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कार व नगदी सहित 51 एटीएम स्वैप मशीन तीन बरामद हुई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: ATM Card, ATM Theft, Crime news of up, Sitapur news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 08:41 IST



Source link